डीडवाना-कुचामन में उत्कृष्ट किसानों को मिलेगा सम्मान:20 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन, जिले से 35 किसानों का होगा चयन

डीडवाना-कुचामन में उत्कृष्ट किसानों को मिलेगा सम्मान:20 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन, जिले से 35 किसानों का होगा चयन

कृषि विभाग की आत्मा परियोजना और कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम के तहत वर्ष 2025-26 में उत्कृष्ट एवं नवाचारी कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा। चयनित किसानों को राज्य, जिला और पंचायत समिति स्तर पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन 20 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (आत्मा) की गवर्निंग बॉडी की बैठक में आत्मा शासी परिषद के अध्यक्ष के निर्देशानुसार इस वर्ष भी श्रेष्ठ किसानों को सम्मानित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) हरिओम सिंह राणा ने बताया कि डीडवाना-कुचामन जिले की सात पंचायत समितियों डीडवाना, लाडनूं, कुचामन, नावां, मकराना, मौलासर और परबतसर के किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे। किसानों का चयन कृषि, उद्यानिकी, जैविक खेती, पशुपालन एवं डेयरी तथा नवाचारी खेती (जैसे मशरूम, मधुमक्खी पालन, अजौला उत्पादन आदि) जैसी गतिविधियों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक किसान 20 दिसंबर 2025 तक राज किसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर आवेदन मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है। यदि ऑनलाइन मॉड्यूल उपलब्ध नहीं होता है, तो किसान ऑफलाइन आवेदन भी जमा करा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन के साथ गतिविधियों के रंगीन फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति और जमाबंदी नकल जैसे दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन अपने क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, आत्मा परियोजना के कृषक मित्र, आत्मा जिला कार्यालय डीडवाना-कुचामन या उप जिला स्तरीय कार्यालय कुचामन सिटी में जमा करवाए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन को प्राथमिकता दी जाएगी। इस वर्ष जिले से कुल 35 किसानों का चयन किया जाएगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित किसानों को 10,000 रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि जिला स्तर पर चुने गए किसानों को 25,000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पिछले 10 वर्षों में आत्मा परियोजना के तहत पुरस्कृत किसान इस बार आवेदन के पात्र नहीं होंगे। कृषि विभाग ने सभी पात्र किसानों से समय पर आवेदन करने की अपील की है ताकि वे इस सम्मान योजना का लाभ उठा सकें।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *