भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच पर सभी की नजर, इधर देश में IPL की तर्ज पर नई टी-20 लीग की हुई घोषणा

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच पर सभी की नजर, इधर देश में IPL की तर्ज पर नई टी-20 लीग की हुई घोषणा

OPTL: ओपीटीएल का पहला संस्करण सितंबर 2025 में खेला जाएगा। इसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी। लीग राज्य की क्रिकेट प्रतिभाओं को उनकी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए अहम मंच प्रदान करेगी। 

Odisha Pro T20 League: एक तरफ जहां एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच पर सभी की निगाहें टीकी हुई हैं, वहीं IPL की तर्ज पर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) भी ‘ओडिशा प्रो टी20 लीग’ (OPTL) के नाम से एक नई टी20 लीग की शुरुआत करने जा रहा है। ओपीटीएल का पहला संस्करण सितंबर 2025 में खेला जाएगा। इसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी। लीग राज्य की क्रिकेट प्रतिभाओं को उनकी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए अहम मंच प्रदान करेगी। खिलाड़ियों को उच्च-स्तर पर प्रतिस्पर्धा और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा।

ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय बेहरा ने कहा, “ओडिशा प्रो टी20 लीग हमारे राज्य की क्रिकेट यात्रा के लिए एक परिवर्तनकारी कदम है। हमें विश्वास है कि यह लीग भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक प्रमुख ताकत बनेगी। एक राज्य के रूप में ओडिशा कई खेलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और अब क्रिकेट का समय आ गया है।”

यह भी पढ़ें- अगर वे ड्रॉ करा लेते हैं तो लोग पूछेंगे.. आज 7 विकेट ले पाते हैं या नहीं, नासिर हुसैन ने गिल के ‘भरोसे’ पर उठाए सवाल

ओपीटीएल के सफल संचालन के लिए ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने अरिवा स्पोर्ट्स के साथ करार किया है। अरिवा स्पोर्ट्स ने बंगाल, विदर्भ और सौराष्ट्र टी20 लीग का सफल संचालन किया है। अरिवा स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक रजनीश चोपड़ा ने कहा, “हम ओसीए के साथ मिलकर एक ऐसी लीग बनाने के लिए उत्साहित हैं, जो मनोरंजन के साथ जमीनी स्तर पर क्रिकेट के विकास को भी बढ़ावा देगी। ओडिशा प्रो टी20 लीग में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने और राज्य के क्रिकेट भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता है।”

ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने फ्रेंचाइजियों के स्वामित्व का अधिकार हासिल करने के लिए संगठनों को आमंत्रित किया है। इससे संबंधित फॉर्म ओसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर 7 से 13 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा।

इच्छुक आवेदकों को ईओआई में लिखित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। फ्रेंचाइजी आवंटन योग्यता आधारित प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें ओडिशा में क्रिकेट के विकास के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। टूर्नामेंट के कार्यक्रम, टीम संरचना, खिलाड़ी ड्राफ्ट और वाणिज्यिक साझेदारी संबंधी घोषणाएं आने वाले समय में की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक है ये भारतीय गेंदबाज, नई गेंद से आंकड़े लाजवाब

​Sports – Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *