England vs India Test 2025: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, जिसमें श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और अक्षर पटेल का नाम नहीं था, जो हैरान करने वाला था।
England vs India Test Series 2025: भारतीय युवा टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की आगाज भी करेगी। टीम इंडिया में इस बार कई बदलाव करने पड़े, जिसकी वजह से टीम काफी युवा लग रही है। हालांकि देखा जाए तो सिर्फ मोहम्मद शमी चोट, रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट रिटायरमेंट की वजह से टीम में नहीं चुने गए हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए जब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ था तब तब चौथे नंबर यानी विराट कोहली के स्थान पर श्रेयस अय्यर को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। हालांकि इंग्लैंड उन्हें नहीं ले जाया गया, जिससे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली नाराज नजर आए।
चयकर्ताओं से खुश नहीं गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से श्रेयस अय्यर को बाहर करने के पक्ष में नहीं हैं। श्रेयस पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स के लिए भी जमकर बरसे। गांगुली का मानना है कि श्रेयस को उनके मौजूदा फॉर्म के आधार पर चुना जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वो ऐसे खिलाड़ी नहीं है, जिसे बाहर रखा जाए।”
गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज़ से बात करते हुए कहा, “पिछले एक साल में वह शानदार लय में हैं और उन्हें इस टीम में होना चाहिए था। पिछला एक साल उनके लिए शानदार रहा है। वह अब दबाव में रन बना रहा है, जिम्मेदारी ले रहा है और शॉर्ट बॉल को अच्छी तरह खेल रहा है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट अलग है, लेकिन मैं उसे इस सीरीज़ में शामिल करना चाहता था, ताकि देख सकूं कि वह क्या कर सकता है।”
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा। भारतीय टीम 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने के इरादे से पहुंची है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंग्लैंड में जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी। गिल के साथ ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पर भारत को जीत दिलाने का दारोमदार होगा।
ये भी पढ़ें: बाबर-रिजवान और शाहीन अफरीदी की पाकिस्तान की टीम से छुट्टी? जानें क्या है वजह
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.