हरदोई में 11 नवंबर 2025 – देश की निजी बैंकों के राष्ट्रीयकरण और बैंककर्मियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार शाम शहर में बैंककर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन के आह्वान पर संबद्ध यूपी बैंक एम्प्लॉइज यूनियन की स्थानीय इकाई के बैनर तले आयोजित किया गया था। शहर की विभिन्न बैंकों के कर्मचारी कार्यदिवस की समाप्ति पर फेडरल बैंक की शाखा पर एकत्रित हुए और अपनी मांगें रखीं। यूनियन के वरिष्ठ नेता और जिलामंत्री राकेश पांडे ने सभी निजी बैंकों के राष्ट्रीयकरण और लिपिकीय तथा सब-स्टाफ श्रेणी में नियमित भर्ती सुनिश्चित करने की मांग की। यूनियन के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे ने फेडरल बैंक में किए गए उत्पीड़न को वापस लेने की मांग की। उपाध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ल ने सीएसबी बैंक में शीघ्र वेतन पुनरीक्षण कराने की बात कही, जबकि उपाध्यक्ष अजय मेहरोत्रा ने सभी निजी बैंकों के पेंशनधारकों को अतिरिक्त अनुग्रह राशि का लाभ देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उपाध्यक्ष आनंद वर्मा ने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष तक बढ़ाने की मांग की। संगठन मंत्री गौरव ने नैनीताल बैंक को बेचने के बजाय बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय करने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त, सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी में परिवर्तित करने की भी मांग की गई। इस प्रदर्शन में अमित पांडे, शिव करन, संदीप कुमार, शिवम सहाय, सिद्धार्थ और कैलाश वाजपेयी सहित कई प्रमुख बैंककर्मी उपस्थित रहे। यूनियन ने अपने अगले चरण के तहत दिल्ली में जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित करने की भी घोषणा की है।


