बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के पहले चरण के तहत 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर भोजपुर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मतदान की पूर्व संध्या पर गुरुवार को आरा और बड़हरा विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटरों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक भोजपुर ने चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों को अंतिम और महत्वपूर्ण ब्रीफिंग दी। दोनों अधिकारियों ने मतदान कार्य में लगे कर्मियों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी कर्मी सतर्कता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। DM तनय सुल्तानिया ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर CAPF के साथ जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों तक चुनाव सामग्री पहुंचाने का कार्य भी सुचारु रूप से चल रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की कि वे निर्भय होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक राज ने बताया गया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर ली गई है और वहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। फ्लैग मार्च, वाहनों की चेकिंग, असामाजिक तत्वों की निगरानी, अवैध शराब व हथियार की बरामदगी जैसे अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। अब तक आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन में कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। वहीं बड़ी संख्या में अवैध हथियार, शराब और नगद राशि की जब्ती भी की गई है। जिले में मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर CAPF (केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल) की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही जिला पुलिस बल, सेक्टर पदाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वॉड और SST टीमों को भी तैनात किया गया है। हर संवेदनशील क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के पहले चरण के तहत 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर भोजपुर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मतदान की पूर्व संध्या पर गुरुवार को आरा और बड़हरा विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटरों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक भोजपुर ने चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों को अंतिम और महत्वपूर्ण ब्रीफिंग दी। दोनों अधिकारियों ने मतदान कार्य में लगे कर्मियों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी कर्मी सतर्कता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। DM तनय सुल्तानिया ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर CAPF के साथ जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों तक चुनाव सामग्री पहुंचाने का कार्य भी सुचारु रूप से चल रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की कि वे निर्भय होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक राज ने बताया गया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर ली गई है और वहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। फ्लैग मार्च, वाहनों की चेकिंग, असामाजिक तत्वों की निगरानी, अवैध शराब व हथियार की बरामदगी जैसे अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। अब तक आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन में कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। वहीं बड़ी संख्या में अवैध हथियार, शराब और नगद राशि की जब्ती भी की गई है। जिले में मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर CAPF (केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल) की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही जिला पुलिस बल, सेक्टर पदाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वॉड और SST टीमों को भी तैनात किया गया है। हर संवेदनशील क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है।


