पहले चरण के विधानसभा चुनाव का प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया। इसके बाद सहरसा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि जिले की 4 विधानसभा सीटों – 74 सोनवर्षा, 75 सहरसा, 76 सिमरी बख्तियारपुर और 77 महिषी – पर 6 नवंबर (गुरुवार) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को की जाएगी। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में कुल 12 लाख 96 हजार 74 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 6,79,117 पुरुष, 6,16,875 महिला और 22 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। जिले भर में कुल 1566 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। EVM डिस्पैच और मतगणना केंद्र रमेश झा महिला महाविद्यालय में बनाए गए विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं, प्रत्याशियों और मतदान केंद्रों का विवरण इस प्रकार है: सोनवर्षा (74) में 6 प्रत्याशी, 358 केंद्र और 3,01,868 मतदाता हैं। सहरसा (75) में 10 प्रत्याशी, 437 केंद्र और 3,69,912 मतदाता हैं। सिमरी बख्तियारपुर (76) में 15 प्रत्याशी, 410 केंद्र और 3,36,625 मतदाता हैं। महिषी (77) में 14 प्रत्याशी, 361 केंद्र और 2,87,669 मतदाता हैं। डीएम ने बताया कि सोनवर्षा और महिषी विधानसभा क्षेत्रों के EVM डिस्पैच और मतगणना केंद्र रमेश झा महिला महाविद्यालय में बनाए गए हैं। सहरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला स्कूल और सिमरी बख्तियारपुर के लिए राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। 11,153 लीटर अवैध शराब जब्त की गई आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला जन सुराज पार्टी के निर्वाचन अभिकर्ता पर दर्ज किया गया है। जिले में अब तक 40 लाख 39 हजार 490 रुपए की नकदी और 11,153 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 36 लाख 72 हजार 249 रुपये है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 53 कंपनी CAPF, 2 कंपनी BSAP, 1500 पुलिसकर्मी और 2400 होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे। कोसी तटबंध के भीतर स्थित 105 मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए जीपीएस युक्त नाव और ट्रैक्टर की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, 8 SDRF टीमें भी मौके पर मौजूद रहेंगी। 6932 पोलिंग अधिकारी और 177 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए शौचालय, पेयजल, बिजली और रैंप की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए 794 व्हीलचेयर और स्वयंसेवक उपलब्ध रहेंगे। “सक्षम ऐप” पर पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन वाहन सुविधा भी प्रदान की जाएगी। सहरसा जिले में कुल 6932 पोलिंग अधिकारी और 177 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। जिले में 12 मॉडल, 11 यूथ, 15 महिला और 4 पीडब्लूडी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण के विधानसभा चुनाव का प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया। इसके बाद सहरसा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि जिले की 4 विधानसभा सीटों – 74 सोनवर्षा, 75 सहरसा, 76 सिमरी बख्तियारपुर और 77 महिषी – पर 6 नवंबर (गुरुवार) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को की जाएगी। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में कुल 12 लाख 96 हजार 74 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 6,79,117 पुरुष, 6,16,875 महिला और 22 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। जिले भर में कुल 1566 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। EVM डिस्पैच और मतगणना केंद्र रमेश झा महिला महाविद्यालय में बनाए गए विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं, प्रत्याशियों और मतदान केंद्रों का विवरण इस प्रकार है: सोनवर्षा (74) में 6 प्रत्याशी, 358 केंद्र और 3,01,868 मतदाता हैं। सहरसा (75) में 10 प्रत्याशी, 437 केंद्र और 3,69,912 मतदाता हैं। सिमरी बख्तियारपुर (76) में 15 प्रत्याशी, 410 केंद्र और 3,36,625 मतदाता हैं। महिषी (77) में 14 प्रत्याशी, 361 केंद्र और 2,87,669 मतदाता हैं। डीएम ने बताया कि सोनवर्षा और महिषी विधानसभा क्षेत्रों के EVM डिस्पैच और मतगणना केंद्र रमेश झा महिला महाविद्यालय में बनाए गए हैं। सहरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला स्कूल और सिमरी बख्तियारपुर के लिए राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। 11,153 लीटर अवैध शराब जब्त की गई आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला जन सुराज पार्टी के निर्वाचन अभिकर्ता पर दर्ज किया गया है। जिले में अब तक 40 लाख 39 हजार 490 रुपए की नकदी और 11,153 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 36 लाख 72 हजार 249 रुपये है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 53 कंपनी CAPF, 2 कंपनी BSAP, 1500 पुलिसकर्मी और 2400 होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे। कोसी तटबंध के भीतर स्थित 105 मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए जीपीएस युक्त नाव और ट्रैक्टर की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, 8 SDRF टीमें भी मौके पर मौजूद रहेंगी। 6932 पोलिंग अधिकारी और 177 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए शौचालय, पेयजल, बिजली और रैंप की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए 794 व्हीलचेयर और स्वयंसेवक उपलब्ध रहेंगे। “सक्षम ऐप” पर पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन वाहन सुविधा भी प्रदान की जाएगी। सहरसा जिले में कुल 6932 पोलिंग अधिकारी और 177 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। जिले में 12 मॉडल, 11 यूथ, 15 महिला और 4 पीडब्लूडी मतदान केंद्र बनाए गए हैं।


