रायसेन में पिछले पांच दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और उत्तरी हिस्से में सक्रिय तीन सिस्टम के कारण जिले में कोहरे की धुंध, आसमान में बादल और ठंडी हवाएं चल रही हैं। इस बदलाव से दिन और रात के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंडक बढ़ गई है। गुरुवार को भी किसान कोहरे के बीच अपनी धान की उपज लेकर मंडी पहुंचे। पारा 6 डिग्री लुढ़का, गर्म कपड़ों में स्कूल पहुंचे बच्चे
गुरुवार को भी जिले में ठंडी हवाओं के साथ कोहरा छाया रहा। इस बदले हुए मौसम के कारण रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से घटकर 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। सर्दी बढ़ने के कारण छोटे बच्चे गर्म कपड़ों में स्कूल पहुंचे। किसान तिरपाल से फसल ढककर मंडी पहुंचे
कोहरे और ठंड के बीच किसान अपनी धान की उपज लेकर दशहरे मैदान स्थित अस्थायी मंडी पहुंचे। बेमौसम बारिश की आशंका के चलते किसानों ने अपनी उपज को बचाने के लिए तिरपाल का उपयोग किया और खुद को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़ों से ढका हुआ था। मौसम विभाग बोला- तीन सिस्टम हैं सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, इस मौसमी बदलाव का कारण तीन सक्रिय सिस्टम हैं। इनमें अरब सागर में एक डिप्रेशन (अवदाब), बंगाल की खाड़ी में एक डीप डिप्रेशन (गहरा अवदाब) और उत्तरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) शामिल हैं। इन तीनों सिस्टम का असर रायसेन में भी दिखाई दे रहा है। देखिए दो तस्वीरें…


