भारत सरकार के थिंक टैंक, नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग ने टेक्नोलॉजी फील्ड के तहत यंग प्रोफेशनल्स और एड्वाइजर की वैकेंसी निकाली है। नीति आयोग में इस भर्ती के लिए एप्लिकेशन खुली हुई हैं। कैंडिडेट्स वेबसाइट Workforindia.niti.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एक्स पर नीति आयोग ने किया अनाउंसमेंट नीति आयोग ने सोशल मीडिया एक्स पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, ‘नीति आयोग प्रोफेशनल्स को फ्रंटियर टेक्नोलॉजिस में एडवाइजर और यंग प्रोफेशनल्स को आमंत्रित करता है कि देश के कुछ टॉप थिंकर्स के साथ एक अच्छे माहौल में काम करते हुए दुनिया को बदलने के लिए नई पॉलिसी बनाएं।’ ऐसे करें अप्लाई आवेदन के लिए बनाया रिसोर्स पूल पोर्टल नीति आयोग ने समय-समय पर एडवाइजरों और यंग प्रोफेशनल्स (YP) को अपॉइंट करने के लिए एक सेंट्रलाइज्ड मैकेनिज्म रिसोर्स पूल पोर्टल बनाया है। ये एक ऑनलाइन एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म का यूज करता है। इसमें अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स इस प्लेटफॉर्म के जरिए कई बार अप्लाई कर सकते हैं, इसी पूल पोर्टल के जरिए नीति आयोग समय-समय पर हायरिंग करता है। EduCare की ये खबर भी पढ़ें… NEET UG 2025 सिलेबस जारी:NTA ने रिलीज किया नोटिस; चेक करें सब्जेक्ट वाइस एग्जाम सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट यानी NEET UG 2025 के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स NEET UG सिलेबस चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…. 2 साल में ग्रेजुएशन, अग्निवीर भर्ती में टाइपिंग टेस्ट:यूनिवर्सिटी एडमिशन साल में 2 बार; 2024 में एजुकेशन सेक्टर में हुए 17 बड़े बदलाव एजुकेशन के लिहाज से साल 2024 खास रहा। जहां एक ओर स्टूडेंट्स के बढ़ते सुसाइड रेट के चलते केंद्र सरकार ने कोचिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइंस जारी की, वहीं केन्द्र सरकार ने स्कूलों में ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म की। शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में इस साल हुए ऐसे ही 17 बड़े फैसले क्या रहे, आइए जानते हैं…पूरी खबर पढ़ें
No tags for this post.