जल संसाधन विभाग में 33 नए चेहरों को नियुक्ति पत्र, मंत्री बोले – ईमानदारी और समर्पण से करें काम

जल संसाधन विभाग में 33 नए चेहरों को नियुक्ति पत्र, मंत्री बोले – ईमानदारी और समर्पण से करें काम
सिंचाई भवन, पटना स्थित जल संसाधन विभाग के सभागार में आज आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने एक नवनियुक्त सहायक अभियंता तथा अनुकम्पा के आधार पर चयनित 32 कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद अपर सचिव श्री के. डी. प्रौज्वल ने सभी अधिकारियों एवं नवनियुक्त कर्मियों का स्वागत किया।
 

इसे भी पढ़ें: बिहार हार का गुस्सा संसद में निकालना ठीक नहीं: किरेन रिजिजू का विपक्ष पर तीखा प्रहार

इस अवसर पर विभाग के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने सहायक अभियंता सहित सभी नवनियुक्त कर्मियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विभाग में अनुकंपा पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हुई है, जो विभाग की दक्षता और संवेदनशीलता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “आप सभी आज जल संसाधन विभाग से जुड़ रहे हैं। यह केवल नियुक्ति नहीं, बल्कि स्वयं को साबित करने का अवसर है। अपेक्षा है कि आप सभी तत्परता, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा विभाग और अपने कार्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में योगदान देंगे। विभाग ने आप पर भरोसा जताया है और आपके जीवन में नई शुरुआत का अवसर दिया है तो आप भी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि नियुक्ति संबंधी मामलों के निष्पादन में विभाग ने गति लाई है, जो सराहनीय है।
 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु मतदाता सूची, चुनाव आयोग ने एसआईआर पर जताई चिंता, कहा – डीएमके ने खुद सक्रिय रहकर की गलती

इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल ने भी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन उन सभी के जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि 32 साथियों के असामयिक निधन के बाद आज उनके परिजनों को जो अवसर मिला है, वह बड़ी जिम्मेदारी है और उम्मीद है कि सभी नवनियुक्त कर्मी पूर्ण निष्ठा से विभाग की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिनके स्थान पर आप आए हैं, उनकी जिम्मेदारी और उनकी स्मृति को सम्मानपूर्वक आगे बढ़ाना आप सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम के अंत में अभियंता प्रमुख (बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण) श्री वरुण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) श्री ब्रजेश मोहन, संयुक्त सचिव श्री अजय कुमार सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *