पुलिस स्मृति दिवस परेड की रिहर्सल के चलते बदला रहेगा:पुलिस लाइन में आयोजित होगा कार्यक्रम, इन रास्तों पर जाने से बचे

पुलिस स्मृति दिवस परेड की रिहर्सल के चलते बदला रहेगा:पुलिस लाइन में आयोजित होगा कार्यक्रम, इन रास्तों पर जाने से बचे

लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन मंगलवार को महानगर इलाके में स्थित रिजर्व पुलिस लाइंस में आयोजित किया जाएगा। रविवार को परेड का फुल ड्रेस ग्रांड रिहर्सल की जाएगी। दोनों ही कार्यक्रमों के दौरान डालीगंज, महानगर के छह मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। डायवर्जन सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। निशातगंज से आई0टी0 चौराहे की ओर वाहन इंदिरा ओवरब्रिज ढाल (अतिथि इन होटल) तिराहे से सीधे नही जा सकेंगे। यह वाहन तिराहे से बांये न्यू हैदराबाद निशातगंज (पुलिस लाइन के पीछे) से एनसीसी कार्यालय, बंधा रोड होकर गुजर सकेंगे। छन्नी लाल चौराहे से वाहन सेन्ट्रल बैंक तिराहे पुलिस लाइन अस्पताल गेट नं0-5, आई0टी0 चौराहे के बजाए सेंट्रल बैंक तिराहे से बायें इंदिरा ओवरब्रिज ढाल (अतिथि इन होटल) तिराहे से सीधे निशातगंज या दाहिने न्यू हैदराबाद निशातगंज (पुलिस लाइन के पीछे) से एनसीसी कार्यालय, बंधा रोड होकर गुजर सकेंगे। अयोध्या रोड, जी.टी.आई. से कॉमर्शल, रोडवेज, सिटी बसें बादशाहनगर चौराहे से निशातगंज, आई०टी० चौराहे के बजाए बादशाहनगर चौराहे से ओवरब्रिज, पेपर मिल तिराहा, सुशीला स्मृति वाटिका होकर गुजर सकेंगे। सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु, डालीगंज पुल से वाहन आई.टी. चौराहे से पुलिस लाइन गेट नं0-05 अयोध्या रोड, निशातगंज के बजाए आईटी चौराहे से सीधे या बांये निराला नगर विवेकानन्द ओवरब्रिज, कपूरथला, छन्नीलाल चौराहा होकर गुजर सकेंगे। निरालानगर चौराहा नं0-4 से वाहन निरालानगर मोड़, आई0टी0 चौराहा के बजाए निरालानगर चौराहा नं0-4 से बायें होकर गुजर सकेंगे। डालीगंज से वाहन आई0टी0 चौराहा से आई0टी0 मेट्रो स्टेशन के बजाए आई0टी0 चौराहा से निरालानगर या कपूरथला होकर गुजर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान आईटी चौराहा से रिजर्व पुलिस लाइन (अस्पताल) गेट न0-5 अयोध्या रोड के मध्य वाहनों को पार्क होने नहीं दिया जाएगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *