DU UG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) इस सप्ताह से स्नातक दाखिला के लिए कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) की प्रक्रिया का पहला चरण शुरू कर सकता है। इस बार भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेज में दाखिला CUET UG स्कोर के आधार पर मिलेगा। एक बार यूनिवर्सिटी की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी जाए, फिर आप डीयू के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
पहले चरण में डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना है
पहले चरण की प्रक्रिया में कॉलेज और कोर्स की पसंद नहीं भरनी होती है। यह चरण केवल बुनियादी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए होता है। इस चरण में सबसे पहले कैंडिडेट्स को अपने CUET UG रोल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद उन्हें सभी पर्सनल डिटेल, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), ईडब्ल्यूएस या पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र जैसी जानकारियां भरनी होती है।
यह भी पढ़ें- Sainik School Teacher Salary: सैनिक स्कूल में TGT और PGT शिक्षकों को कितनी मिलती है सैलरी, यहां देखें
डीयू ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यदि अलोकेशन सिस्टम की प्रक्रिया में छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी आनी होती है तो उन्हें विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए। डीयू ने सभी छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी एक्टिव किया है। छात्र ईमेल के माध्यम से या फिर नंबर पर संर्पक कर सकते हैं। हेल्पलाइन के लिए ईमेल का पता है, ug@admission.du.ac.in और नंबर 011-27666073 पर कॉल भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- राजस्थान का वो गांव जो सिर्फ बनाता है IAS-IPS, देश भर में मशहूर यहां की कहानी, आप भी पढ़ें
12 जून तक बीटेक वाले फॉर्म में कर सकते हैं सुधार
वहीं डीयू में पीजी और बीटेक आवेदन में सुधार करने का मौका दिया जा रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए PG और BTech पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नौ जून तक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सुधार विंडो भी खोली है। सुधार करने के लिए 10 जून सुबह 10:00 बजे से 12 जून रात 11:59 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
श्रेणी में नहीं होगा बदलाव
सुधार विंडो खुलने के बाद आप अपने फॉर्म में किसी भी गलती को सुधार सकते हैं। हालांकि, डीयू ने कैंडिडेट्स को सावधान किया है कि मौका सिर्फ एक बार मिलेगा, इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए। सुधार प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स श्रेणी का बदलाव नहीं कर सकते। एक बार प्रोफाइल लॉक होने के बाद कोई भी बदलाव मान्य नहीं होगा।
No tags for this post.