कोडरमा | जिले में वाहन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सलयडीह गांव में यज्ञ के दौरान तीन लोगों की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना 11 मार्च की है। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंदरवा निवासी सचिन सिंह, महथाडीह डोमचांच निवासी विनोद पंडित और बिरजामु निवासी बसारत अंसारी की बाइक चोरी हुई। सचिन सिंह ने बताया कि उसने रात 8 बजे यज्ञशाला के सामने बाइक खड़ी की थी। रात 10 बजे लौटा तो बाइक गायब थी। वहीं, विनोद पंडित ने भी बताया कि उसकी बाइक यज्ञशाला के पास से चोरी हो गई। बिरजामू निवासी आजाद अंसारी ने कहा कि उसने पार्किंग में स्प्लेंडर प्लस बाइक खड़ी की थी, जो वहां नहीं मिली। तीनों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का पता नहीं चला। जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोर भीड़भाड़ वाले इलाकों से भी आसानी से बाइक चुरा रहे । कोडरमा | जिले में वाहन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सलयडीह गांव में यज्ञ के दौरान तीन लोगों की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना 11 मार्च की है। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंदरवा निवासी सचिन सिंह, महथाडीह डोमचांच निवासी विनोद पंडित और बिरजामु निवासी बसारत अंसारी की बाइक चोरी हुई। सचिन सिंह ने बताया कि उसने रात 8 बजे यज्ञशाला के सामने बाइक खड़ी की थी। रात 10 बजे लौटा तो बाइक गायब थी। वहीं, विनोद पंडित ने भी बताया कि उसकी बाइक यज्ञशाला के पास से चोरी हो गई। बिरजामू निवासी आजाद अंसारी ने कहा कि उसने पार्किंग में स्प्लेंडर प्लस बाइक खड़ी की थी, जो वहां नहीं मिली। तीनों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का पता नहीं चला। जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोर भीड़भाड़ वाले इलाकों से भी आसानी से बाइक चुरा रहे ।
No tags for this post.