लग्जरी कार में ड्रग्स तस्करी, 3.8 क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त:स्टोपर लगाए, पिचर इनोवा को एक किलोमीटर दौड़ाई, अंधेरे में भागें बदमाश

लग्जरी कार में ड्रग्स तस्करी, 3.8 क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त:स्टोपर लगाए, पिचर इनोवा को एक किलोमीटर दौड़ाई, अंधेरे में भागें बदमाश

अवैध डोडा-पोस्त से भरी बिना नंबरी इनोवा नाकाबंदी तोड़कर भागने पर पुलिस की टीम ने स्टोपर लगाए। इस पर गाडी पिचर हो गई। दौड़ाते हुए कृषि मंडी के पास में गड्‌डों में छोड़कर तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर 3.8 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किए। मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी कस्बे अहिंसा सर्किल अलसुबह का है। पुलिस की टीमों ने तस्करों का पीछा किया लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गुड़ामालानी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया- सूचना मिली थी कि बिना नंबरी इनोवा गाडी में डोडा-पोस्त लेकर गुड़ामालानी की तरफ आ रहा है। इस पर कस्बे अहिंसा सर्किल पर नाकाबंदी की गई। संदिग्ध इनोवा कार को रुकने का इशारा दिया गया। लेकिन इनोवा कार लेकर भागने लगे। टीम ने रोड पर स्टोपर लगा रखें होने के कारण इनोवा पिचर हो गई। बावजूद इसके कार को दौड़ा कर लेकर गए। पुलिस ने पीछा किया। गुड़ामालानी मंडी के पास में बदमाश कार को वहीं पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल हो गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार में दो बदमाश सवार थे। फिलहाल पुलिस ने कार से 3 क्विंटल 8 किलो 365 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किए है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं कार भी बरामद कर ली है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *