देव दीपावली की रात काशी फिर एक बार जगमगा उठी। गंगा तट से लेकर आसमान तक सिर्फ रोशनी ही रोशनी बिखरी थी। शाम ढलते ही घाटों पर दीपों का सागर उमड़ा और आसमान में आतिशबाजी की चमक ने ऐसा दृश्य बनाया, जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। घंटों की गूंज और शंखध्वनि के बीच जब आतिशबाजी के साथ लेजर शो शुरू हुआ तो घाटों की भव्यता कई गुना बढ़ गई। काशी के इतिहास, आध्यात्म और संस्कृति को दर्शाता यह लेजर शो यूपी टूरिज्म की टीम द्वारा तैयार किया गया था। सबसे खास रहा FPV ड्रोन से शूट किया गया वीडियो रहा।


