6 जून को पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर बने इस 1,315 मीटर लंबे पुल के डिजाइन से लेकर निर्माण तक में माधवी लता का बड़ा योगदान रहा है। माधवी लता IISc बेंगलुरु में सिविल इंजीनियरिंग विभाग की सीनियर प्रोफेसर हैं और चिनाब रेलवे ब्रिज प्रोजेक्ट में चीफ जियो-टेक्निकल कंसलटेंट थीं। चिनाब ब्रिज प्रोजेक्ट पर 17 साल काम किया डॉ माधवी ने सस्टेनेबल सॉइल स्टेबलाइजेशन, अर्थक्वेक इंजीनियरिंग और रॉक इंजीनियरिंग पर रिसर्च की है। उन्होंने चिनाब ब्रिज प्रोजेक्ट पर 17 साल काम किया। इस पुल में एफिल टावर से 4 गुना ज्यादा स्टील लगा है मगर उससे 35 मीटर छोटा है। ब्रिज की लंबाई 120 साल आंकी गई है। 260 किमी प्रति घंटे की हवा झेल सकता है चिनाब ये ब्रिज 260 किमी प्रति घंटे की हवा की गति झेल सकता है और भूकंप आने पर भी खड़ा रह सकता है। ब्रिज को 1,486 करोड़ की लागत से ‘डिजाइन एज यू गो’ मॉडल पर तैयार किया है। इसका मतलब है कि जहां-जैसी पहाड़ियों की स्थिति थी, वहां वैसा डिजाइन किया गया।
—————– ये खबरें भी पढ़ें… 16वें फाइनेंस कमीशन के मेंबर होंगे टी रबि शंकर: RBI के डिप्टी गवर्नर हैं, BHU-JNU से की पढ़ाई, जानें पूरी प्रोफाइल शनिवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI के गवर्नर टी रबि शंकर को 16वीं फाइनेंस कमीशन का पार्ट-टाइम मेंबर बनाया गया है। वित्त मंत्रालय ने स्टेटमेंट जारी कर ये जानकारी दी। वो कमीशन की रिपोर्ट सब्मिट करने तक या 31 अक्टूबर 2025 (दोनों में से जो भी पहले हो जाए) तक यह पद संभालेंगे। पूरी खबर पढ़ें…
चिनाब ब्रिज डिजाइन और निर्माण करने वाली डॉ माधवी लता:IISc बेंगलुरु की प्रोफेसर हैं, बेस्ट फीमेल रीसर्चर अवॉर्ड जीता; जानें पूरी प्रोफाइल
