‘DON 3’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, कियारा को रिप्लेस करेंगी कृति सेनन! जानें फिल्म कब होगी रिलीज

DON 3 Release Date: रणवीर सिंह स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चा हो रही है। पहले इस फिल्म में कियारा आडवाणी के लीड रोल में होने की खबरें थीं, लेकिन अब नई रिपोर्ट्स और वायरल वीडियो के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि कियारा की जगह कृति सेनन फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं।

हाल ही में कृति का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पैपराजी ने उन्हें ‘लेडी डॉन’ कहकर पुकारा। इस पर उन्होंने कुछ कहा तो नहीं, लेकिन उनकी मुस्कान ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि शायद वाकई वो इस मेगा फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन गई हैं।

क्या है ताजा अपडेट

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कृति सेनन जल्द ही सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘डॉन 3’ में नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कृति ने फिल्म के लिए हामी भर दी है, यानी वह इस प्रोजेक्ट को करने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है।

बताया जा रहा है कि डायरेक्टर फरहान अख्तर और उनकी टीम ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में थे जो शानदार एक्टिंग करती हो और जिसकी स्क्रीन प्रेजेंस दमदार हो। कृति सेनन इन सभी मापदंडों पर खरी उतरीं, इसलिए उन्हें इस रोल के लिए चुना गया।

हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो कृति जल्द ही ‘डॉन 3’ में एक्शन करती नजर आ सकती हैं। फैंस को अब इस खबर की पुष्टि का इंतजार है!

फिल्म कब हो सकती है रिलीज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बहुप्रतीक्षित फिल्म अगले साल (2026) के मध्य या फिर अंत तक रिलीज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की हुई फजीहत, अहमदाबाद विमान हादसे पर किया ऐसा पोस्ट, भड़क गए यूजर्स

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *