प्रयागराज में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-96 पर बन रहे सिक्स लेन फाफामऊ ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पुल के काम की वर्तमान स्थिति और प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि ब्रिज का लगभग 82% काम पूरा हो चुका है। पुल के मुख्य ऊपर हिस्सा के भाग में कुल चार हैंगिंग पिलर हैं, जिनमें से दो पूरे हो गए हैं, तीसरे में 70% और चौथे में 37% काम हुआ है। इन पर तेजी से काम चल रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने जिलाधिकारी को बताया कि पुल के निर्माण में किस तकनीक और चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने बाकी काम की योजना और तय समयसीमा की भी जानकारी दी। पुल तक जाने वाली सड़क के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसका काम चल रहा है और इसे 15 नवम्बर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद 20 नवम्बर 2025 से ईपी-4 भाग पर सेगमेंट लगाने का काम शुरू होगा। ईपी-4 के सभी सेगमेंट और फिनिशिंग का काम जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। फाफामऊ साइड पर मेजर ब्रिज केऊपरी परत का काम दिसंबर 2025 में शुरू किया जाएगा और साथ ही एक्सपेंशन जॉइंट्स लगाने का काम भी चलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट के सभी हिस्सों का काम समय पर और अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरा होना चाहिए, ताकि परियोजना में कोई देरी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कंपनी को किसी तरह की मदद की जरूरत हो, तो जिला प्रशासन पूरी मदद करेगा। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी जी.पी. कुशवाहा, परवेज सुल्तान (जनरल मैनेजर), एस.पी. सिंगला, वरुण वार्ष्णेय (सहायक अभियंता) और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


