खरगोन के स्टेडियम मैदान पर श्रीकृष्ण व्यायामशाला द्वारा जिलास्तरीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में जिलेभर के 40 पहलवानों ने दमखम दिखाया। मुकाबले शाम 4 बजे से शुरू हुए और देर शाम तक चले। कुश्ती दंगल में कुल 20 जोड़ी पहलवानों के बीच मुकाबले हुए। प्रत्येक जोड़ी में जीतने वाले 10 पहलवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दंगल के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में कई दिग्गज पहलवान रहे मौजूद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश अग्रवाल, संतोष पाटीदार, बालकृष्ण पाटीदार और अमित पाटीदार शामिल हुए।इसके अलावा बल्लू पहलवान, राजाराम पहलवान, गुलाबसिंह पहलवान, सीताराम पहलवान, राजेश श्रीवास,महेश्वर से विक्रम पहलवान, अशोक पहलवान, मोनू पहलवान, आशीष पहलवान, झिरनिया से परमजीत बरसे और बड़वाह से मिर्ची पहलवान भी मौजूद रहे। दर्शकों ने लिया दांवपेंच का आनंद इस प्रतियोगिता में खरगोन के अलावा झिरन्या, बड़वाह, सनावद, महेश्वर और मंडलेश्वर के पहलवानों ने भाग लिया।सैकड़ों दर्शक स्टेडियम मैदान पर पहुंचे और पहलवानों के शानदार दांवपेंच देखकर तालियों से उत्साह बढ़ाया। देखें प्रतियोगिता के दौरान की तस्वीरें


