जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का निरीक्षण किया:अपात्रों के नाम हटाने और पात्रों को जोड़ने के निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का निरीक्षण किया:अपात्रों के नाम हटाने और पात्रों को जोड़ने के निर्देश

बूंदी जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया। अभियान के पहले ही दिन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेंक्टर अक्षय गोदारा ने केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने फील्ड में मौजूद बीएलओ और सुपरवाइजरों के काम का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंद्रपुरिया, पटोलिया, गुडला और केशवरायपाटन शहरी क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे पते और पात्रता के सत्यापन कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ और सुपरवाइजरों को कार्य में पूरी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोदारा ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटे और एक भी अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो। उन्होंने अधिकारियों को कार्य को बारीकी से संपादित करने, पारदर्शिता व शुद्धता बनाए रखने तथा निर्धारित समय-सीमा में इसे पूरा करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, पुनरीक्षण कार्य को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के निर्देश भी दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से भी अपील की है कि मतदाता सूची को शुद्ध बनाने के इस महत्वपूर्ण कार्य में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जब बीएलओ सत्यापन के लिए आएं, तो उन्हें अपने पते और पात्रता से संबंधित सही जानकारी देकर सहयोग करें। इस दौरान ईआरओ केशवरायपाटन ऋतुराज शर्मा और तहसीलदार केशवरायपाटन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *