विस्थापित फिलिस्तीनियों ने किया उत्तरी गाज़ा लौटना शुरू, युद्ध-विराम का दिख रहा असर

विस्थापित फिलिस्तीनियों ने किया उत्तरी गाज़ा लौटना शुरू, युद्ध-विराम का दिख रहा असर

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए युद्ध पर 19 जनवरी, 2025 को सीज़फायर लागू हो गया। दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद युद्ध-विराम में कामयाबी मिली। अमेरिका (United States Of America), कतर (Qatar) और मिस्त्र (Egypt) ने दोनों पक्षों के बीच सीज़फायर समझौते में अहम भूमिका निभाई, जिसका दोनों पक्षों ने स्वागत किया। अब इस युद्ध विराम का असर भी दिखने लगा है।

विस्थापित फिलिस्तीनियों ने किया उत्तरी गाज़ा लौटना शुरू

इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) की वजह से लाखों फिलिस्तीनी विस्थापित हो गए थे। जान बचाने के लिए उन्हें अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। इज़रायली सेना ने भी फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाज़ा छोड़ने की चेतावनी दे दी थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग आनन-फ़नान में उत्तरी गाज़ा छोड़कर चले गए थे। हालांकि अब युद्ध-विराम लागू होने के बाद फिलिस्तीनियों ने उत्तरी गाज़ा लौटना शुरू कर दिया है।


यह भी पढ़ें- दुनिया की ऐसी जगह जहाँ गुरुत्वाकर्षण नहीं करता काम! कुर्सी को दीवार पर रखकर बैठते हैं लोग

इज़रायल ने दिया ग्रीन सिग्नल

फिलिस्तीनियों को उनके घर लौटने का ग्रीन सिग्नल इज़रायल की तरफ से भी मिल गया है। इज़रायल की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि जिन गाज़ावासियों को युद्ध की वजह से अपना घर छोड़ना पड़ा है, वो अब अपने घर लौट सकते हैं।

बंधकों की रिहाई का सिलसिला शुरू

सीज़फायर के समझौते के अनुसार दोनों पक्षों के बीच बंधकों की रिहाई का सिलसिला शुरू हो गया है। इज़रायल ने युद्ध-विराम के बाद कई फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है। वहीं हमास भी दो बार में इज़रायल के 7 बंधकों को रिहा कर चुका है। जल्द ही हमास 6 और इज़रायली बंधकों को रिहा करेगा।

यह भी पढ़ें- Jio Coin Vs. Bitcoin: जियो कॉइन हो सकता है भारत का बिटकॉइन को जवाब!

बड़ी संख्या में लोग हुए घर रवाना

इज़रायल के ग्रीन सिग्नल के बाद बड़ी संख्या में गाज़ावासी अपने घर लौट रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग गाड़ियों और ट्रकों में भरकर उत्तरी गाज़ा लौट रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका बना रहा है बिटकॉइन रणनीतिक भंडार

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *