चित्रकूट में दिशा बैठक, सांसद ने दिए निर्देश:विकास कार्यों को धरातल पर लाने पर जोर, कई मुद्दे उठे

चित्रकूट में दिशा बैठक, सांसद ने दिए निर्देश:विकास कार्यों को धरातल पर लाने पर जोर, कई मुद्दे उठे

चित्रकूट में सांसद कृष्णा देवी की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक हुई। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की गई और सांसद ने अधिकारियों को कार्य धरातल पर उतारने के स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, सीडीओ अमृतपाल कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, सदर विधायक अनिल प्रधान सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। सांसद ने अधिशासी अभियंता जल निगम को कार्य और बजट की सूची उपलब्ध कराने और खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्य केवल कागजों पर नहीं, बल्कि धरातल पर दिखने चाहिए। समिति के सदस्यों ने रानीपुरखाकी में पानी की टंकी से रिसाव की शिकायत की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों का स्वयं और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा का लाभ पात्र लाभार्थियों को सुनिश्चित किया जाए और सूची उपलब्ध कराई जाए।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ने और लाभार्थियों के नाम व मोबाइल नंबर की सूची देने के निर्देश भी दिए गए। सड़कें गुणवत्ता पूर्ण हों बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बछरन, राजापुर कमासिन, अरछा बरेठी, चिलीमल्ल और कनकोटा शिवरामपुर की खराब सड़कों को लेकर चर्चा हुई। सांसद ने इन सड़कों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से ठीक कराने का निर्देश दिया।बरगढ़ से ग्राम पंचायत लपाव तक की सड़क की खराब स्थिति पर भी ध्यान दिया गया। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने सर्वे कराकर मरम्मत का आश्वासन दिया। पेंशन और आवास योजनाओं का लाभ सुनिश्चित सांसद ने वृद्धा पेंशन, पति की मृत्यु उपरांत महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन के सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत भी कहा गया कि पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कर अवसरानुसार पूर्ण लाभ दिलाया जाए और पेंडिंग आवासों की सूची उपलब्ध कराई जाए। उर्वरक, फसल नुकसान और बीमा सांसद ने कहा कि किसानों को उर्वरक की किल्लत नहीं होनी चाहिए।बरसात के कारण जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है, उनका सत्यापन कर नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाए। किसी भी किसान को लाभ से वंचित न रखा जाए।उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बीमा के लाभ के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाए।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *