Dipika Kakar First Video after surgery: टीवी की फेमस एक्ट्रेस ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर लगातार अपनी कैंसर और उसकी सर्जरी को लेकर सुर्खियों में हैं। अब हॉस्पिटल से उनका पहला वीडियो सामने आ गया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस की गर्दन मे पट्टी बंधी हुई है और चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो रहे है। बता दें, दीपिका की सर्जरी 14 घंटे चली थी और अब वह 72 घंटे ICU में रही थीं।
दीपिका कक्कड़ का पहला वीडियो आया सामने (Dipika Kakar First Video after surgery)
शोएब इब्राहिम ने अपना व्लॉग शेयर करते हुए बताया कि दीपिका अब पहले से बेहतर है। थोड़ा कुछ खा पा रही है और फिर उन्होंने दीपिका से सभी को मिलवाया। दीपिका वीडियो में आते ही रोने लगी। दीपिका ने कहा, “कुछ है नहीं कहने को। सर्जरी के बाद इमोशनल हो गई हूं। छोटी-छोटी बातों पर रोना आ रहा है। पहले ही बहुत इमोशनल थी और अब ज्यादा हो गई हूं। आप लोगों से बाद में आराम से बात करूंगी। आप लोगों ने बहुत दुआएं की उसके लिए बहुत-बहुत थैंक्यू। हॉस्पिटल में भी लोग मुझे बोलते थे कि मैम आपके ठीक हो जाओगे। दूसरे पेशेंट के रिलेटिव भी मुझे बोल रहे थे आपके लिए दुआ कर रहे हैं आप जल्दी ठीक हो जाओगे। मुझे खांसी हो गई थी जिस वजह से मेरे टांकों में दिक्कत हो रही थी टूटने की नौबत आ गई थी। बाकी अब ठीक है। आपके बाद में आराम से बात करूंगी।”
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद धनश्री की बदली जिंदगी, पोस्ट में हॉट लुक दिखाते हुए लिखा- मेरा छोटा सा…
दीपिका ने बताया टांको में हो रही दिक्कत (Dipika Kakar health Update)
शोएब ने आगे कहा, “पहले डर था कि कहीं इन्फेक्शन न हो जाए। जिस वजह से डॉक्टर ने ना तो मुझे और ना ही बाकी परिवार में से किसी को दीपिका के पास जाने नहीं दिया था। जब वो डिस्चार्ज हो जाएंगी तो उनका काफी ख्याल रखना होगा। क्योंकि इन्फेक्शन होने के चांसेस हैं। दीपिका को ट्यूमर का पता चलने से ऑपरेशन तक को याद करते हुए शोएब ने कहा वो हमारे लिए काफी मुश्किल वक्त रहा है।”
शोएब ने बताया निगेटिव चीजें दिमाग में आईं (Shoaib Ibrahim Vlog)
शोएब ने कहा कि मुझे वो समय याद आ गया जब साल 2021 में मेरे पिता भी भर्ती हुए थे, लेकिन अच्छी बात ये है कि ये दोनों इस फेज से बाहर आ गए हैं। हम लोग इस मुश्किल घड़ी में काफी पॉजिटिव रहे हैं, लेकिन इंसान होने के नाते दिमाग में कई बार निगेटिव चीजें तो आ ही जाती हैं।”
No tags for this post.