[ad_1]
लुधियाना/पंजाब: मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने मंगलवार 31 दिसंबर को लुधियाना में अपने ‘दिल-लुमिनाटी टूर‘ इंडिया का ग्रेंड तरीके से कंप्लीट किया. पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) के ग्राउंड में हुए इस शानदार कंसर्ट के दौरान फैंस का जोश देखने लायक था. दिलजीत और उनकी टीम ने इस यादगार पल के वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं.
टीम दोसांझ ने कंसर्ट लोकेशन के बाहर की सड़क का एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें दो-लेन की सड़क फैंस से खचाखच भरी हुई नजर आई. सड़क पर खड़ी कारों के बीच लोग चलते दिखे, जबकि कुछ गाड़ियां भीड़ के बीच से निकलने की कोशिश कर रही थीं. वीडियो पर लिखा था, ‘लुधियाना शटडाउन.’ कैप्शन में लिखा गया, ‘ग्रैंड फिनाले’.
हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों…
दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कंसर्ट की झलक दिखाते हुए लिखा, ‘वाइब चेक कर, हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों! ये मेरा शहर लुधियाना है. ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ का ग्रैंड फिनाले इससे बड़ा नहीं हो सकता.’
कंसर्ट में दिलजीत ने मशहूर सिंगर-एक्टर-राजनेता मुहम्मद सादिक को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया. उन्होंने सादिक को फैंस से मिलवाते हुए कहा, ‘मैं आपको असली OG से मिलवाता हूं.’ मंच पर आते ही दिलजीत ने सादिक के आगे झुककर उन्हें सलाम किया. दोनों ने एक जैसे कपड़ों में साथ गाना भी गाया. इस पल को शेयर करते हुए टीम ने लिखा, ‘रियल OG मुहम्मद सादिक साहब’.
दिलजीत का सफर और लोकप्रियता
दिलजीत ने अपने इंडिया टूर की शुरुआत अक्टूबर 2023 में दिल्ली से की थी. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुवाहाटी में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. लुधियाना में हुआ कंसर्ट इस टूर का उनका लास्ट शो था.
[ad_2]