राजधानी में इंडिगो की लगातार रद्द हो रहीं उड़ानों के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे समय में रेलवे ने लखनऊ के यात्रियों को राहत देने के लिए डिब्रूगढ़–आनंदविहार के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। यह ट्रेन मंगलवार को डिब्रूगढ़ से रवाना होकर बुधवार सुबह लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ होकर गुजरेगी विशेष ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 05903 डिब्रूगढ़–आनंदविहार स्पेशल मंगलवार दोपहर 2 बजे डिब्रूगढ़ से चलेगी। विभिन्न राज्यों के अहम स्टेशनों से गुजरने के बाद यह ट्रेन सुबह 7:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी, जहां 10 मिनट का स्टॉप दिया गया है। लखनऊ से दिल्ली की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन उस समय बड़ा विकल्प साबित होगी, जब एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण अव्यवस्था बनी हुई है। 12 दिसंबर को लौटेगी ट्रेन, लखनऊ में फिर रहेगा ठहराव वापसी में गाड़ी संख्या 05904 आनंदविहार–डिब्रूगढ़ स्पेशल 12 दिसंबर की रात 12:40 बजे आनंदविहार से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन 11:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी और वहां से आगे डिब्रूगढ़ के लिए चलकर शाम 5:20 बजे पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह विशेष सेवा फिलहाल सीमित अवधि के लिए शुरू की गई है, लेकिन यात्रियों की जरूरत के अनुसार आगे संचालन पर निर्णय लिया जाएगा।


