कॉल्विन शील्ड में धौलपुर ने डूंगरपुर को 7 विकेट से हराया

कॉल्विन शील्ड में धौलपुर ने डूंगरपुर को 7 विकेट से हराया

– तनवीर रहे मैन ऑफ द मैच

धौलपुर. कॉल्विन शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मुकाबले में धौलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डूंगरपुर को 7 विकेट से मात दी। यह मुकाबला श्रीगंगानगर के बिहानी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। टॉस जीतकर धौलपुर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और अपने गेंदबाज़ों के दम पर डूंगरपुर की पारी को 25.5 ओवर में 138 रन पर समेट दिया।

धौलपुर की ओर से तनवीर उल हक और इकराम बेग ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके। वहीं देवांश ने 2 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। डूंगरपुर की ओर से जय गोयल ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धौलपुर की टीम की शुरुआत सधी हुई रही। मध्यक्रम में राहुल तोमर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 65 रनों की उम्दा पारी खेलीए जबकि कप्तान अमित गौतम ने 45 रन बनाकर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। धौलपुर ने 19.4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए तनवीर उल हक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ धौलपुर ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को मज़बूत कर लिया है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *