DGCA बोला- एयरलाइंस प्रयागराज की फ्लाइट्स बढ़ाएं:किराय भी उचित रहना चाहिए, कुंभ के चलते 5 गुना तक बढ़े टिकट के दाम

DGCA बोला- एयरलाइंस प्रयागराज की फ्लाइट्स बढ़ाएं:किराय भी उचित रहना चाहिए, कुंभ के चलते 5 गुना तक बढ़े टिकट के दाम

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस कंपनियों से महाकुंभ (प्रयागराज) के लिए हवाई किराया न बढ़ाने (तर्कसंगत बनाने) को कहा है। कई यात्रियों ने फ्लाइट्स के किराए में भारी बढ़ोतरी की शिकायत की थी, जिसमें दिल्ली से प्रयागराज के लिए किराया 25,000 रुपए तक बढ़ गया है, जो सामान्य तौर पर 5,000 रुपए रहता है। इसके अलावा DGCA ने एयरलाइंस को अधिक उड़ानें बढ़ाने को भी कहा है। DGCA ने जनवरी के लिए 81 अतिरिक्त उड़ानों को मंजूरी दी है, जिससे पूरे भारत से प्रयागराज के लिए उड़ानों की कुल संख्या 132 हो गई है। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त होगा। स्पाइसजेट और अकासा एयर ने प्रयागराज के लिए फ्लाइट्स बढ़ाईं
24 जनवरी को स्पाइसजेट ने महाकुंभ के लिए प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें शुरू करने की घोषणा की, जिसमें गुवाहाटी, चेन्नई और हैदराबाद से नई सीधी उड़ानें शुरू की गईं। 25 जनवरी को, अकासा एयर ने मुंबई से अपनी डेली सीधी फ्लाइट्स के अलावा, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु से दिल्ली के रास्ते विशेष उड़ानों के साथ प्रयागराज के लिए अपनी कनेक्टिविटी बढ़ाई है। अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ जगमग दिख रहा
नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की 2 तस्वीरें X पर शेयर की हैं। तस्वीरों में अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ रोशनी से जगमग दिख रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज महाकुंभ में
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे। संगम स्नान करेंगे। साथ में सीएम योगी और कई केंद्रीय मंत्री भी डुबकी लगाएंगे। साधु-संतों से भी मिलेंगे। शाह करीब 5 घंटे तक महाकुंभ में रहेंगे।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *