सागर| देवउठनी ग्यारस पर इस बार पूजा में उपयोग होने वाले गन्ने की आवक मंडियों में कम देखने को मिल रही है। आमतौर पर ग्यारस से एक दिन पहले मंडियां गन्नों के ढेरों से पट जाती हैं, लेकिन इस बार लगातार बारिश के कारण खेतों में कटाई का काम नहीं हो पाया है। किसानों को गन्ना निकालने में दिक्कत आने से बाजार में आवक कम हुई है। गन्ने की कम आवक का सीधा असर दामों पर पड़ा है। इस बार गन्ने का थोक रेट 2500 से 3000 रुपये प्रति सैकड़ा तक हैं। हालांकि अब गन्ना आने की उम्मीद है। गन्ने की अच्छी आवक हो गई तो ठीक नहीं तो पिछले साल फुटकर में गन्ना 10 रुपए से 40 रुपए था जो इस बार 20 रुपए से 50 रुपए तक प्रति नग मिलेगा। श्रद्धालुओं को पूजा के लिए गन्ना महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है।


