वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत 1.68 करोड़ के विकास कार्य मंजूर

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत 1.68 करोड़ के विकास कार्य मंजूर

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत मंगलवार को जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग की ओर से फतेहगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोढ़ा में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधान जनकसिंह ने 16 विकास कार्यों का अनावरण किया। कार्यक्रम में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्रसिंह सांदू और वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता कौशल पालीवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अनावरण के बाद 10 विभिन्न विकास कार्यों का भी अवलोकन किया गया और ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इससे पहले, भामाशाह की ओर से जेसीबी से डिसिल्टिंग का कार्य किया गया। अभियान के तहत रंधावा में हरियालो राजस्थान के अंतर्गत चारागाह विकास के तहत चिह्नित ओरण कार्य का अवलोकन किया गया, जहां अधिकारियों और ग्रामीणों ने श्रमदान भी किया। इस अवसर पर प्रतीकात्मक वृक्षारोपण और आगामी मानसून के लिए गड्ढों की खुदाई का कार्य भी किया गया। जल संरक्षण जन अभियान पखवाड़े से पूर्व, जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने मनरेगा और राज्य मद के तहत सम और भणियाणा में लगभग 1 करोड़ 68 लाख रुपए के विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की थी। अधीक्षण अभियंता कौशल पालीवाल ने बताया कि भनियाणा, सांकड़ा और फतेहगढ़ में लगभग 53 लाख रुपए के अतिरिक्त कार्यों की प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति भी जल्द जारी की जाएगी।मंगलवार को मेकुबा, मोढ़ा, कोहरियों का गांव, छायण, झलारिया, नानणियाई और रूपसी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों को जल संरक्षण जन अभियान और एक पेड़ मां अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *