बाड़मेर में घना कोहरा छाया, विजिबिलिटी हुई कम:नेशनल हाईवे 68 पर वाहनों पर लगा ब्रेक, तापमान गिरने के साथ सर्दी बढ़ी

बाड़मेर में घना कोहरा छाया, विजिबिलिटी हुई कम:नेशनल हाईवे 68 पर वाहनों पर लगा ब्रेक, तापमान गिरने के साथ सर्दी बढ़ी

बाड़मेर और आसपास के जिलों में हुई बारिश के बाद बुधवार को मौसम ने करवट ली। अलसुबह आसमान में घना कोहरा छा गया। इससे हाईवे पर विजिबिलिटी भी कम हो गई। इससे वाहन ड्राइवरों को बड़ी दिक्कत का सामने करना पड़ा। जिले में धोरीमन्ना इलाके में सबसे ज्यादा कोहरा छाया रहा। सूरज की किरण निकलने के साथ धीरे-धीरे कोहरा भी साफ होने लगा। वहीं ग्रामीण इलाकों में रात व सुबह के समय ठंड तेज हो गई है। दरअसल, बाड़मेर जिले में पश्चिमी विक्षोभ के चलते 4 नंवबर को बाड़मेर, बालोतरा ओर आसपास के इलाकों में कई तेज तो कई हल्की बारिश हुई है। इसके बाद मौसम बदल गया। वहीं ठंड का असर भी धीरे-धीरे तेज होने लगा है। बुधवार को धोरीमन्ना इलाका कोहरे की आगोश में रहा। विजिबिलिटी भी कम हो गई। 60 मीटर दूरी कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। धोरीमन्ना उपखंड से निकलने वाले नेशनल हाईवे 68 पर वाहनों ड्राइवरों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। ड्राइवरों को दिन में भी लाइट चलाकर वाहन चलाने पड़े। वही बड़े वाहन चालकों ने तो हाईवे के किनारे ट्रैकों को खड़ा कर दिया और कोहरा हटाने का इंतजार करते नजर आए । जिले के ग्रामीण अंचलों में सर्दी का असर बढ़ रहा है। 2 डिग्री गिरा तापमान पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मंगलवार को सुबह हल्की सर्दी का असर रहा। हालालंकि दोपहर में तेज धूप खिली। सुबह-शाम हल्की सर्दी का असर रहा। मंगलवार को दिन में 2 व रात के तापमान 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमन 33.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिन व रात के पारे में 13 डिग्री का अंतर रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान कम होने की संभावना है। जिससे सर्दी का असर तेज होगा। इनपुट : दिनेश ढाका

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *