गढ़वा | श्री कृष्ण गोशाला समिति, न्यास के सचिव रमेश कुमार दीपक ने डीसी और अवर निबंधक पदाधिकारी को आवेदन देकर श्री कृष्ण गोशाला समिति की जमीन के भूमि की खरीद बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने डीसी और अवर निबंधक पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा है कि मझिआंव मोड़, गढ़वा स्थित भूमि जिसका खाता संख्या-21 प्लॉट संख्या- 700, 701 रकबा 84 डिसमिल है, जिसे कुछ भू-माफिया फर्जी कागजात बनवाकर बिक्री करना चाहते हैं, ताकि मोटी राशि की कमाई हो सके। जबकि वह जमीन रजिस्टर्ड केवाला के माध्यम से सन 1967-68 में प्राप्त है। गढ़वा | श्री कृष्ण गोशाला समिति, न्यास के सचिव रमेश कुमार दीपक ने डीसी और अवर निबंधक पदाधिकारी को आवेदन देकर श्री कृष्ण गोशाला समिति की जमीन के भूमि की खरीद बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने डीसी और अवर निबंधक पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा है कि मझिआंव मोड़, गढ़वा स्थित भूमि जिसका खाता संख्या-21 प्लॉट संख्या- 700, 701 रकबा 84 डिसमिल है, जिसे कुछ भू-माफिया फर्जी कागजात बनवाकर बिक्री करना चाहते हैं, ताकि मोटी राशि की कमाई हो सके। जबकि वह जमीन रजिस्टर्ड केवाला के माध्यम से सन 1967-68 में प्राप्त है।
No tags for this post.