दिल्ली पुलिस ने हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज से असिस्टेंट प्रोफेसर यूसुफ को हिरासत में लिया है। उन्हें आतंकी संगठन से जुड़े होने और दिल्ली बम धमाके में अहम भूमिका निभाने के संदेह में उठाया गया है। यूसुफ, मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। वह पिछले करीब एक साल से कॉलेज कैंपस में ही रह रहे थे। उन्होंने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई की थी। यूसुफ मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। पुलिस को आशंका है कि यूसुफ के तार किसी आतंकी संगठन से जुड़े हो सकते हैं। दिल्ली बम धमाके से संबंधित उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है, जिसके बाद इस मामले से जुड़े कई और राज खुलने की उम्मीद है।


