Delhi Car Blast । फॉरेंसिक सबूतों से पुष्टि, उमर नबी ही चला रहा था विस्फोट वाली कार

Delhi Car Blast । फॉरेंसिक सबूतों से पुष्टि, उमर नबी ही चला रहा था विस्फोट वाली कार
दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार धमाके की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, फॉरेंसिक सबूतों से यह पुष्टि हो गई है कि जिस हुंडई आई20 कार में धमाका हुआ, उसे उमर नबी ही चला रहा था।

डीएनए टेस्ट से मिला निर्णायक सबूत

ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई थी और कार पूरी तरह तबाह हो गई थी। जाँचकर्ताओं ने कार के मलबे से अहम सुराग जुटाए। फॉरेंसिक टीमों को ड्राइवर सीट के पास एक्सेलरेटर के पास से पैर का एक जला हुआ निचला हिस्सा मिला था।
बुधवार को एम्स में किए गए डीएनए टेस्ट में यह हिस्सा उमर नबी की माँ के सैंपल से मैच हो गया। इससे यह वैज्ञानिक रूप से पक्का हो गया कि धमाके के समय उमर ही कार चला रहा था।
 

इसे भी पढ़ें: Bihar में सत्ता की बिसात बिछी, NDA में कैबिनेट शेयरिंग फॉर्मूला हुआ तय

जूता और कपड़े भी बने गवाह

पुलिस को कार के पास से एक काला स्पोर्ट्स शू भी मिला, जो सीसीटीवी फुटेज में उमर द्वारा पहने गए जूते से मेल खाता है। इसके अलावा, मौके से उमर की पहनी हुई शर्ट के टुकड़े भी मिले, जिसका रंग सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में दिख रहे रंग से मिल रहा था।
जांच सूत्रों ने बताया, ‘ये सबूत बहुत ज़रूरी हैं क्योंकि ये वैज्ञानिक रूप से साबित करते हैं कि ब्लास्ट के समय उमर ही आई20 चला रहा था।’
ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कार के टुकड़े 100 मीटर से ज्यादा और इंसानी अवशेष 150 मीटर के दायरे में बिखरे हुए थे। मौके से मिली एक टूटी हुई नंबर प्लेट से कार की पहचान की पुष्टि हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *