लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र में दो दिन से गायब युवक का शव गोमती नदी में उतराता मिला। परिजनों से झगड़े के बाद घर से निकला था। जिसकी गुमशुदगी सआदतगंज थाने में दर्ज थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि बुधवार को शाम करीब 6 बजे सूचना मिली कि पीपा पुल के पास गोमती नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मौके से पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव दो से तीन दिन पुराना था। अज्ञात शव की शिनाख्त शुरू की गई। इस दौरान शव की पहचान लकड़मण्डी थाना सआदतगंज निवासी अमन प्रजापति (22) पुत्र रमेश चंद प्रजापति के रुप में हुई। अमन रविवार को घर से नाराज होकर कहीं चला गया था। जिसकी सआदतगंज पर गुमशुदगी दर्ज है। शराब पीने के आदी था वहीं मामले में सआदतगंज इंस्पेक्टर संतोष आर्या ने बताया कि अमन शराब पीने का आदी थी। रविवार को शराब पीने के चक्कर में अपना मोबाइल बेच दिया था। जिसकी वजह से परिजनों ने डांटा था। इसके बाद वो घर से नाराज होकर निकल गया था। पिता ने थाने गुमशुदगी लिखवाई थी। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी थी।


