हसनपुर के कीकर जंगल में मिला लापता किसान का शव:प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ था, मुंह पर खून के निशान दिखे

हसनपुर के कीकर जंगल में मिला लापता किसान का शव:प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ था, मुंह पर खून के निशान दिखे

अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में 50 वर्षीय लापता किसान इंदर सिंह खड़गवंशी का शव कीकर के जंगल में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मंगलवार सुबह ट्यूबवेल से करीब 100 मीटर दूर प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ शव बरामद हुआ। मृतक के मुंह पर खून के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि किसान के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की गई और फिर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर लटका दिया गया। सूचना मिलते ही हसनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। इंदर सिंह रविवार रात करीब 8 बजे अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित ट्यूबवेल पर खेत की रखवाली करने गए थे। सोमवार सुबह 10 बजे तक जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खेत पर उनकी चारपाई पर मोबाइल फोन और टॉर्च मिली, जबकि कुछ दूरी पर उनकी बाइक भी खड़ी थी, लेकिन इंदर सिंह का कोई सुराग नहीं मिला था। सोमवार शाम करीब 4 बजे लापता किसान की पत्नी हर प्यारी ने अन्य परिजनों के साथ हसनपुर कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस तभी से किसान की तलाश कर रही थी। किसान की मौत से उनके बेटे सजीत परवीन, बेटियां शीतल, प्रीति, रीना, सलोनी, आरती और पत्नी हर प्यारी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *