दशमेश यूथ क्लब 23 साल से पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रहा पौधारोपण

जिला फिरोजपुर कस्बा मक्खू के गांव फैमी वाला में दशमेश यूथ क्लब 23 साल से पर्यावरण संरक्षण को लेकर मक्खू में खाली जगह ओर पंचायती जगह के साथ साथ जहां भी खाली जगह मिलती है वहां पौधारोपण कर रहा है। क्लब हर साल 150 पौधे लगाता है। जिनमें से कई आज पूरे पेड बन चुके है। इसे लिए क्लब के कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। दशमेश यूथ क्लब के प्रधान हरदविंदर सिंह ने बताया इस क्लब की शुरुआत सितंबर 1999 में की गई थी। पहले क्लब की ओर से गांव में साफ सफाई को लेकर छोटे-छोटे कार्य किए जाते थे। लेकिन साथियों के उत्साह को देखते हुए धीरे-धीरे गांव में विकास के कार्य शुरू किए। वर्ष 2002 में पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर वर्ष क्लब की ओर से पौधारोपण किया जाने लगा । तब से लेकर क्लब की ओर से हर वर्ष डेढ़ सौ से लेकर 200 पौधे गांव की पंचायती जगह, श्मशानघाट, स्कूलों में, सड़क के किनारे जहां भी हमें खाली जगह मिलती हमने पौधे लगाने का काम शुरू किया। गांव के चारों तरफ हरियावल है जो पौधे लगाए गए थे वह अब तक पेड़ बनकर तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा-कि पिछले 23 साल में अब तक 3000 से अधिक पेड़ लगा चुके है। गांव में हर ओर पेड़ ही पेड़ नजर आते हैं। इसमें हमने कीकर, टॉकिंग, सुखचैन, अर्जुन, अशोका के पेड़ और फलदार पेड़ लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे क्लब में 22 सदस्य है, जिनमें पांच लड़कियां भी हैं जो सभी पेड़ों की देखभाल करती है और साथ ही साथ जहां भी जगह मिले पौधे लगाने का कर रही है। क्लब को वर्ष 2002 में और वर्ष 2003 उस समय के डिप्टी कमिश्नर ने सम्मानित किया। वहीं ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रोग्राम के तहत पंजाब के राज्यपाल सोलंकी ने वर्ष 2015 अगस्त में भी क्लब को सम्मानित किया । उसके अलावा जिला स्तर पर साल 2006, 2007 और 2013 में भी सम्मानित किया गया है। पौधारोपण करते दशमेश यूथ क्लब के सदस्य। संस्था की योजनाओं से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए 94175-62160 पर संपर्क कर सकते हैं।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *