20 जून से दार्जिलिंग-गंगटोक की सैर कराएगा आईआरसीटीसी:लखनऊ से फ्लाइट से होगी यात्रा

20 जून से दार्जिलिंग-गंगटोक की सैर कराएगा आईआरसीटीसी:लखनऊ से फ्लाइट से होगी यात्रा

गर्मियों की छुट्टियों में हिल स्टेशन का आनंद लेने वालों के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 20 जून से दार्जिलिंग और गंगटोक की हवाई यात्रा पर आधारित टूर पैकेज लेकर आ रहा है। यह टूर 6 दिन और 5 रातों का होगा, जो 25 जून तक चलेगा। लखनऊ से फ्लाइट, ठहरने का थ्री स्टार इंतज़ाम आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार, यात्रियों की मांग को देखते हुए इस पैकेज को हवाई यात्रा आधारित बनाया गया है। पर्यटकों को लखनऊ से बागडोगरा तक फ्लाइट से ले जाया जाएगा। वहां से सड़क मार्ग से दार्जिलिंग और गंगटोक का सफर कराया जाएगा। ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटलों में की गई है और खाने-पीने की सुविधा भी पैकेज में शामिल है। आइए अब जानते है कि कौन कौन से टूरिस्ट प्लेस घुमाएगा आईआरसीटीसी… यात्रा के दौरान पर्यटकों को गंगटोक और दार्जलिंग के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी.. गंगटोक: त्सोम्गो झील, बाबा हरभजन सिंह स्मारक, एनची मठ, हनुमान टोक, गणेश टोक, ताशी व्यू पॉइंट, पुष्प प्रदर्शनी शो दार्जिलिंग: घूम मठ, बतासिया लूप, जापानी मंदिर, पीएन प्राणी उद्यान, तेनजिंग रॉक, चाय बागान, पाइन व्यू फ्लावर नर्सरी, गोल्फ कोर्स और डर्बिन धारा हिल्स शामिल हैं। पैकेज की कीमत और बुकिंग डिटेल आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की कीमत ठहराव के आधार पर तय की गई है: •अकेले ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹86,300 •दो लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹66,600 •तीन व्यक्तियों के साथ रुकने पर प्रति व्यक्ति ₹62,600 बुकिंग के लिए इच्छुक यात्री लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में आईआरसीटीसी कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com या फोन नंबर 8287930911, 8287930902 पर भी बुकिंग की जा सकती है।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *