D Gukesh ने क्रोएशिया में किया कमाल, 36 चालों में अमेरिकी खिलाड़ी को हराकर खिताब किया अपने नाम

D Gukesh ने क्रोएशिया में किया कमाल, 36 चालों में अमेरिकी खिलाड़ी को हराकर खिताब किया अपने नाम

क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रैपिड खिताब अपने नाम किया है। ये टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है। 19 वर्षीय इस भारतीय चेस स्टार ने रैपिड फॉर्मेट में 18 में से 14 पॉइंट अर्जित करके ट्रॉफी अपने नाम की।गुकेश ने आखिरी राउंड में केवल 36 चालों में अमेरिकी खिलाड़ी वेस्ली को मात देकर रैपिड खिताब अपने नाम किया। गुकेश ने इस टूर्नामेंट में 9 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज की है। जबकि दो ड्रॉ रहे हैं। एक में उनको हार का झेलनी पड़ी है। सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में डी गुकेश को हार झेलनी पड़ी थी। उनको पोलैंड के जान-क्रिस्टॉफ डूडा ने 59 चालों में मात दी थी। इसके बाद गुकेश ने बेहतरीन वापसी की और फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और हमवतन आर प्रज्ञानानंदा को हराया था। 

क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रैपिड खिताब अपने नाम किया है। ये टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है। 19 वर्षीय इस भारतीय चेस स्टार ने रैपिड फॉर्मेट में 18 में से 14 पॉइंट अर्जित करके ट्रॉफी अपने नाम की।
गुकेश ने आखिरी राउंड में केवल 36 चालों में अमेरिकी खिलाड़ी वेस्ली को मात देकर रैपिड खिताब अपने नाम किया। गुकेश ने इस टूर्नामेंट में 9 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज की है। जबकि दो ड्रॉ रहे हैं। एक में उनको हार का झेलनी पड़ी है। 
सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में डी गुकेश को हार झेलनी पड़ी थी। उनको पोलैंड के जान-क्रिस्टॉफ डूडा ने 59 चालों में मात दी थी। इसके बाद गुकेश ने बेहतरीन वापसी की और फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और हमवतन आर प्रज्ञानानंदा को हराया था।

​Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *