नन्हे फैंस के साथ सलमान खान के क्यूट मोमेंट्स:इंडियन सुपर क्रॉस रेसिंग लीग में बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवाते दिखे एक्टर, वीडियो वायरल

सलमान खान शनिवार को हैदराबाद में इंडियन सुपर क्रॉस रेसिंग लीग इवेंट में शामिल हुए। यह कार्यक्रम गचीबोवली के जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस इवेंट से एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने नन्हे फैंस से मिलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान अपने हर युवा फैंस से जाकर हाथ मिलाते और उन्हें आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर की इस जेस्चर की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे दिल को छू लेने वाला और प्यारा बताया है। एक यूजर ने लिखा- ‘सलमान भाई काफी डाउन टू अर्थ हैं।’ दूसरे ने लिखा- ‘भारतीय सिनेमा के सबसे चहेते मेगास्टार सलमान खान।’ एक प्रशंसक ने लिखा- ‘हर किसी का दिल भाईजान जैसा नहीं होता।’ बता दें कि सलमान इंडियन सुपर क्रॉस रेसिंग लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं। इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा- ‘आज रात हैदराबाद में ऊर्जा अविश्वसनीय थी। इंडियन और इंटरनेशनल राइडर्स को भारतीय मिट्टी पर एक साथ अपनी सीमाओं को पार करते देखना वास्तव में रोमांचकारी था। आईएसआरएल हमारे देश के युवाओं के लिए कुछ सार्थक कर रहा है, जहां प्रतिभा को वर्ल्ड क्लास सुरक्षा मानकों के साथ अवसर मिलते हैं। इस जर्नी का गवाह बनना एक सुखद अनुभव है।’ एक्टर की वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म सिकंदर में देखा गया था। अब वो जल्द ही डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नज़र आएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *