सीएसए में बुधवार को राजभवन की टीम पहुंची और अधिकारियों के साथ बैठक की। टीम ने दीक्षांत से लेकर अब तक कैंपस में मिली समस्याओं के समाधान खोजने का काम शुरु कर दिया है। टीम ने तीन अक्टूबर को हुई बैठक में चर्चा में आए बिंदुओं की प्रगति रिपोर्ट जानी। संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए 15 दिन में समस्या दूर करने की हिदायत दी। गवर्नर से अपर मुख्य सचिव भी आए
गवर्नर के अपर मुख्य सचिव सुधीर एम बोबडे के नेतृत्व में टीम ने सीएसए का निरीक्षण कर समस्याओं को जाना। इसके बाद वीसी व मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन की मौजूदगी में हुई बैठक में 20 से अधिक विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से छात्रावास की समस्याओं पर चर्चा हुई। टीम ने प्रगति धीमी मिलने पर नाराजगी जताई। अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए 15 दिन में समस्या का समाधान कराकर रिपोर्ट देने को कहा। विश्वविद्यालय में साफ-सफाई व शोध की गुणवत्ता बेहतर किए जाने पर भी जोर दिया गया। शिकायत की जांच के लिए बनी कमेटी
वीसी के. विजयेन्द्र पांडियन ने बताया कि राजभवन की टीम कैंपस में आई थी। छात्रावास सहित अन्य विभागों में मिली समस्या व शिकायत की जांच के लिए सात टीमें गठित की गई हैं। प्रयास रहेगा कि समस्याओं का जल्द निस्तारण कराया जाए।


