Crime News: युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Crime News: युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नाचना पुलिस ने दिधु गांव में युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। नाचना पुलिस के अनुसार बुधवार को दिधु निवासी महेन्द्रसिंह पुत्र रावतसिंह ने रिपोर्ट पेश की थी कि नरेन्द्रसिंह व भोजराजसिंह के बीच भूखंड विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। मंगलवार रात मकान की छत पर सो रहे नरेन्द्रसिंह पर भोजराजसिंह पुत्र खींवसिंह, विक्रमसिंह पुत्र गेनसिंह व महेन्द्रसिंह पुत्र देरावरसिंह व अन्य सहयोगियों ने तलवार व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। नरेन्द्रसिंह को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के आधार पर नाचना पुलिस ने मामला दर्ज किया। नाचना वृताधिकारी गजेन्द्रसिंह चंपावत के सुपरविजन में थानाधिकारी भुटाराम, सहायक उपनिरीक्षक प्रागाराम, कांस्टेबल खेतपालसिंह, डूंगरराम, राजेन्द्रकुमार, चतुरराम, सुनील, राजकुमार की टीम का गठन किया गया। इनके सहयोग के लिए सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मणराम, हेड कांस्टेबल अर्जुनराम, पदमसिंह, कांस्टेबल अशोककुमार, संजयसिंह, संदीप कुमार, दिलीपसिंह, जयप्रकाश, हनुमान व सुनीता की टीम बनाई गई। टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम आरोपी दिधु निवासी भोजराजसिंह पुत्र खींवसिंह व विक्रमसिंह पुत्र गेनसिंह को गिरफ्तार किया, जिन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें गहन पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *