Crime News: आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दे रही दबिशें

Crime News: आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दे रही दबिशें

पोकरण क्षेत्र के बीलिया गांव में ओरण, गोचर, सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस थाने के सामने शुक्रवार को किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस व प्रदर्शनकारियों में हुई झड़प को लेकर दर्ज मामले में धरपकड़ शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि बीलिया गांव में हुए अतिक्रमणों को हटाने को लेकर तहसीलदार की ओर से शुक्रवार का दिन प्रस्तावित किया गया था। पुलिस की ओर से पर्याप्त इमदाद नहीं होने एवं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाने के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा गया था। ग्रामीणों की ओर से शुक्रवार को पुलिस बल मुहैया नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई। जिसको लेकर पुलिस की ओर से राजकार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में एक व्यक्ति को उत्पात मचाकर शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। टीमों की ओर से शनिवार को दिनभर बीलिया व आसपास क्षेत्र में दबिशें दी गई। साथ ही कुछ लोगों को दस्तयाब कर पूछताछ भी की जा रही है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *