सलमान लाला की मौत के बाद भड़काऊ वीडियो बनाने वाले एक्टर एजाज खान शनिवार को इंदौर क्राइम ब्रांच पहुंचा। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी किया था, जिसके बाद वह अपने वकील के साथ इंदौर आया। इंदौर क्राइम ब्रांच में वह एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया से मिला था। एक्टर का मोबाइल क्राइम ब्रांच ने जब्त कर लिया है। नोटिस तलब करवाकर वैधानिक कार्रवाई कर छोड़ा गया। सलमान लाला के समर्थन में एक्टर एजाज खान ने कहा था मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था। समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते। अगर वह गैंगस्टर था, तो उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था- इसलिए उसे मार दिया गया। ये है पूरा मामला
सलमान लाला की मौत के बाद उसे सांप्रदायिक रूप देने के मामले में एक्टर एजाज खान पर एफआईआर की गई थी। एजाज खान ने एक वीडियो में सलमान के लिए कहा था कि वह वर्ग विशेष का था, इसलिए पुलिस ने उसे मार दिया। जबकि इस मामले में सलमान के एनकाउंटर जैसे किसी भी तरह के साक्ष्य मौके पर नहीं मिले थे। सोशल मीडिया पर सलमान लाला को लेकर और भी कई वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें भड़काऊ पोस्ट थीं। इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने करीब 35 अकाउंट को लिस्टेड किया था। एडिशनल डीसीपी से मांगी माफी
बताया जा रहा है कि शनिवार को एक्टर एजाज खान अपने वकील के साथ एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के ऑफिस पहुंचा। जहां पर उसने अपने कृत्य को लेकर माफी भी मांगी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने एक्टर एजाज खान का मोबाइल जब्त कर लिया है। इसके साथ ही उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं।


