क्रिकेटर शेफाली वर्मा का बचपन का सपना हुआ पूरा:KBC में पहुंचकर अमिताभ बच्चन से की मुलाकात, बोली-मम्मी-पापा का सपना जी रही

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर और रोहतक की शान शेफाली वर्मा ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों को गर्व महसूस कराया है। इस बार मैदान नहीं, बल्कि मंच था- देश के सबसे लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का। शेफाली ने केबीसी के सेट पर पहुंचकर मेगास्टार अमिताभ बच्चन से मुलाकात की, जो उनके लिए बेहद भावुक और सपनों जैसा अनुभव रहा। यह एपिसोड शुक्रवार रात को प्रसारित किया गया। शेफाली वर्मा ने इस मुलाकात के बाद अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने बताया कि KBC उनके परिवार के लिए सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक रोज की आदत और सीखने का जरिया रहा है। उन्होंने कहा कि, “बचपन से पापा और मेरी पूरी फैमिली KBC देखती थी… सिर्फ इसलिए नहीं कि हम अमित जी के फैन हैं, बल्कि अपनी जनरल नॉलेज अच्छी करने के लिए और सभी शानदार प्रतिभागियों से सीखने के लिए। आज भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं खुद उस स्टेज पर खड़ी हूं और अपने मम्मी-पापा का सपना जी रही हूं… यह एहसास बिल्कुल अविश्वसनीय है। दिल से आभारी हूं।” अमिताभ से मुलाकात शेफाली की खास यादों में शामिल यह पल केवल शेफाली के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे रोहतक और भारत के लिए गर्व का विषय है। 19 वर्ष की उम्र में T-20 विश्वकप और U-19 विश्वकप और फिर महिला वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुकी शेफाली हमेशा से अपनी सादगी और जमीन से जुड़े स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। KBC जैसे प्रतिष्ठित मंच पर उनका पहुंचना बताता है कि क्रिकेट के मैदान से लेकर टीवी स्क्रीन तक, उनकी लोकप्रियता हर जगह बढ़ रही है। अमिताभ बच्चन से मुलाकात का यह अनुभव शेफाली के करियर की खास यादों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता के लिए यह क्षण किसी सपने के सच होने जैसा था। परिवार की मेहनत और सपनों को जीते हुए, शेफाली आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे चमकदार युवा प्रतिभाओं में गिनी जाती हैं। KBC के सेट से आई उनकी यह भावुक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस और खेल प्रेमी उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। शेफाली वर्मा एक बार फिर साबित करती हैं कि सपने चाहे बड़े हों या छोटे- उनके सच होने की खुशी हमेशा अमूल्य होती है। शेफाली शॉपिंग की शौकीन शो में शेफाली के साथ महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, विकेटकीपर रिचा घोष, दीप्ति शर्मा व कोच थे। शो में जब अमिताभ बच्चन ने पहला टैग दिखाया तो आया कि शॉपिंग की शौकीन कौन तो सभी क्रिकेटरों ने एक ही नाम लिया-शेफाली वर्मा। इस पर अमिताभ ने पूछा तो शेफाली ने कहा कि मुझे डिफरेंट कपड़े पहनना और डिफरेंट लुक में रहना पसंद है। जो पहले जीरो बाद में वहीं हीरो होता है
शो में शुरुआत करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि 15 साल 239 दिन में डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा आज हमारे सामने हॉट सीट पर बैठी हैं। उन्होंने शुरुआत करते हुए शेफाली से पूछा कि आपका डेब्यू गेम था। कितने रन बनाए आपने। इस पर शेफाली ने कहा कि जीरो। शेफाली ने कहा कि वह काफी निराश थी। मैंने सोचा कि जीरो से नीचे तो कुछ है नहीं। ऐसे में जल्दी आउट होने पर फिर से चांस का मौका नहीं मिलता है। मुझे काफी शर्मिंदगी हुई। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि इसमें शर्मिंदा होने की बात नहीं, क्योंकि जो शुरू में जीरो होते हैं वहीं बाद में हीरो होते हैं। ———— यह खबर भी पढ़े KBC में नजर आएंगे नारनौल के गोल्ड मेडलिस्ट:ढाई सेकेंड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीता; अमिताभ बच्चन संग 3 एपिसोड में दिखेंगे हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल के इंजीनियरिंग गोल्ड मेडलिस्ट सचिन जल्द कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में नजर आएंगे। एक हजार लोगों में से सचिन का सिलेक्शन हुआ है। सचिन KBC के 17वें सीजन के लगातार 3 एपिसोड में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। (पूरी खबर पढ़े)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *