पीथमपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से क्रेन गिर गई। क्रेन नीचे सर्विस रोड से गुजर रहे दो पिकअप वाहनों पर गिरी। हादसा शुक्रवार सुबह सागौर इलाके में हुआ। नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, क्रेन भारी पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ा और ओवरब्रिज से नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही सागौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की तस्वीरें… लोहे की प्लेट नहीं लगाने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शी आसिफ खान ने बताया कि सुबह सीमेंट पिलर उठाने का काम किया जा रहा था। लोहे की प्लेट नहीं लगाने के कारण वजन उठाते ही क्रेन का एक हिस्सा नीचे धंसने लगा। जैसी ही, बैलेंस बिगड़ा, क्रेन पलटी खा गई। एक ड्राइवर को निकाला, दो फंसे
पीथमपुर में करीब 500 मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज का काम तीन साल से चल रहा है। इसी जगह सुबह करीब 8:30 बजे हादसा हुआ। एक वाहन में ड्राइवर फंसा हुआ दिख रहा है। कंडक्टर भी है। दूसरे वाहन के ड्राइवर को निकाल लिया गया है। चार एम्बुलेंस मौके पर खड़ी हैं। दो क्रेन से हटाए जाएंगे वाहन
दो क्रेन मंगवाई गई हैं, जो आड़ी पड़ी क्रेन को हटाने का काम करेगी। मौके पर सीएसपी रवि सोनेल, टीआई पीथमपुर राजेंद्र सोनी, टीआई सागौर प्रकाश सरोदे, डायल 112 की दो गाड़ियां खड़ी हैं। तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव भी पहुंची हैं।
निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से क्रेन गिरी, दो पिकअप वाहन दबे:पिलर को शिफ्ट करते समय बिगड़ा संतुलन, लोगों को निकालने की कोशिश जारी


