सिवनी पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर डायल 112 के पुलिस बल और पायलेट्स को बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम (बीएलएस) और सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। यह दो दिवसीय प्रशिक्षण दुर्घटनाओं और आपात स्थितियों में घायलों के जीवन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों को दी गई सीपीआर ट्रेनिंग प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य 108 एम्बुलेंस सेवा या चिकित्सालय पहुंचने के बीच के महत्वपूर्ण समय में घायलों को प्राथमिक उपचार और जीवन रक्षक सहायता प्रदान करना था। इसमें ‘क्या करें’ और ‘क्या न करें’ के साथ-साथ सीपीआर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और अभ्यास भी कराया गया। 100 से अधिक ट्रेनी को दी गई ट्रेनिंग विशेषज्ञों ने फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में ‘गोल्डन आवर’ (शुरुआती घंटे) के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आपात स्थिति में संवेदनशीलता, बुद्धिमता और कार्यकुशलता से काम करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल 100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।


