UP Police Radio Operator Bharti 2022: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब पुलिस विभाग नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। पुलिस विभाग की ओर से 2022 में रेडियो ऑपरेटर के 936 पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती परीक्षा में 40 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
क्या है कोर्ट का कहना? (Allahabad High Court)
इलाहाबाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भर्ती परीक्षाओं के निर्धारित मानकों में बदलाव करने का अधिकार नहीं है। सरकार स्तर पर ही शैक्षणिक योग्यता आदि मानकों में बदलाव किया जा सकता है। बता दें, जस्टिस आलोक माथुर की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाया था।
यह भी पढ़ें- क्या है FMGE परीक्षा? पास करने के बाद ही बन पाएंगे डॉक्टर
क्या है पूरा मामला? (UP Police Radio Operator Case)
दरअसल, 2022 में पुलिस भर्ती बोर्ड ने रेडियो ऑपरेटर के 936 पदों पर भर्ती निकाली थी। विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में योग्यता के तौर पर डिप्लोमा डिग्री मांगी गई थी। भर्ती बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने एक प्रस्ताव पास कर डिग्री धारकों को भी आवेदन के लिए योग्य कर दिया था। इसके बाद बहुत से डिग्री धारकों ने भी आवेदन कर दिया। हालांकि, भर्ती बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने डिग्री धारकों को योग्य माने जाने के प्रस्ताव को निरस्त किया था। इस फैसले के खिलाफ डिग्री धारकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
यह भी पढ़ें- NEET PG राउंड 1 और 2 की काउंसलिंग से वापस निकलने का आज आखिरी मौका, यहां देखें
क्या करते हैं रेडियो ऑपरेटर? (Radio Operator Jobs)
पुलिस विभाग में विभिन्न पद होते हैं। इन्हीं में से एक होता है, रेडियो हेड ऑपरेटर। इसका मुख्य काम कम्युनिकेशन का होता है यानी कि आपको पूरी पुलिस व्यवस्था को जोड़ कर रखना होता है। मेल या खबर की जानकारी अपने विभाग को देना, असिस्टेंट ऑपरेटर द्वारा दिए काम की रिपोर्ट हेड ऑपरेटर को देना आदि कई ऐसे काम हैं जो रेडियो ऑपरेटर के जिम्मे दी जाती है।
No tags for this post.