देवघर शहर के बेलाबगान, काली बाड़ी मोहल्ले में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक किराए के मकान से दंपती का शव बरामद हुआ। मृतकों की पहचान रवि शर्मा (30) और उनकी पत्नी लवली शर्मा (24) के रूप में हुई है। दोनों की शादी को अभी लगभग एक साल ही हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, जिस कमरे में पति-पत्नी रहते थे, वह अंदर से बंद था। जब दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर दोनों के शव पड़े मिले। पुलिस ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य लिए हैं। शादी के बाद से चल रही थी अनबन जानकारी के मुताबिक, लवली का मायका कालीरेखा मोहल्ले में है, जबकि रवि शर्मा मूल रूप से बिहार के सीवान जिले का रहने वाला था। वह गुवाहाटी में काम करता था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। कुछ महीने पहले लवली के परिजनों ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था और दंपती फिर से साथ रहने लगे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार देर रात पति-पत्नी के बीच फिर झगड़ा हुआ था। बुधवार सुबह जब दरवाजा नहीं खुला, तो शक होने पर लोगों ने खिड़की से झांककर देखा। अंदर कोई हलचल नहीं दिखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या और आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मौके पर जुटी भीड़, मोहल्ले में मातम का माहौल घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। पूरे इलाके में मातम का माहौल है। परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहराई से जांच जारी है।


