सहकारी संस्था कर्मचारी ने चुराए थे साढ़े 3 लाख रुपए:डुप्लीकेट चाबी से खोली थी तिजोरी, तीन गिरफ्तार, चौथा 2 लाख लेकर फरार

सहकारी संस्था कर्मचारी ने चुराए थे साढ़े 3 लाख रुपए:डुप्लीकेट चाबी से खोली थी तिजोरी, तीन गिरफ्तार, चौथा 2 लाख लेकर फरार

आगर मालवा में झौटा प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था में हुई लाखों की नकदी चोरी का मामला कोतवाली पुलिस ने सुलझा लिया है। इस वारदात में खुलासा हुआ है कि चोरी की पूरी साजिश संस्था के ही एक कर्मचारी ने रची थी। रविवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 हजार रुपए और चोरी में इस्तेमाल की गई चाबी बरामद की है। हालांकि, एक आरोपी 2 लाख रुपए के साथ अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। ये है पूरा मामला सहायक प्रबंधक दिनेश कुमार माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 5-6 अक्टूबर की रात झौटा सहकारी संस्था का ताला तोड़कर तिजोरी से 3 लाख 55 हजार रुपए चोरी कर लिए गए थे। चोरी का पता अगले दिन सुबह चला। पुलिस ने संदेह के आधार पर भैरूसिंह बेलदार को हिरासत में लिया। पूछताछ में भैरूसिंह ने बताया कि चोरी की पूरी योजना सोसाइटी के कर्मचारी प्रमोद उर्फ घनश्याम ने बनाई थी। भैरूसिंह के अनुसार, प्रमोद उर्फ घनश्याम के कहने पर भैरूसिंह, कमल मालवीय और कमलसिंह सोधिंया ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने मेन गेट की डुप्लीकेट चाबी और तिजोरी की मूल चाबी का इस्तेमाल कर नकदी चुराई। पूछताछ में यह भी सामने आया कि चोरी के बाद चारों आरोपी भैरूसिंह के खेत पर गए और वहां चोरी की रकम आपस में बांट ली। इसी दौरान आरोपी कमलसिंह सोधिंया 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने प्रमोद उर्फ घनश्याम और कमल मालवीय को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। तीनों आरोपियों – भैरूसिंह बेलदार, प्रमोद उर्फ घनश्याम और कमल मालवीय को 15 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 50 हजार रुपए नकद और चोरी में इस्तेमाल की गई चाबी बरामद की है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *