तेजप्रताप-तेजस्वी यादव में बातचीत बंद, VIDEO:पटना एयरपोर्ट पर आमने सामने हुए; तेजस्वी ने तेजप्रताप की ओर इशारा कर यूट्यूबर से कहा- आप लकी हैं

तेजप्रताप-तेजस्वी यादव में बातचीत बंद, VIDEO:पटना एयरपोर्ट पर आमने सामने हुए; तेजस्वी ने तेजप्रताप की ओर इशारा कर यूट्यूबर से कहा- आप लकी हैं

आरजेडी सुप्रीमो के दोनों बेटों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ते मतभेदों के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें तेजप्रताप और तेजस्वी एक दूसरे के आमने सामने नजर आ रहे हैं,लेकिन इन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं होती। पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों आमने-सामने हुए। दरअसल, यूट्यूबर समदीश भाटिया तेजप्रताप के साथ इंटरव्यू कर रहे थे। तेजप्रताप अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के लिए चुनाव के प्रचार के सिलसिले में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। वे अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से उड़ान भरने वाले थे। तेजस्वी-तेजप्रताप की एयरपोर्ट पर मुलाकात की 3 तस्वीरें देखिए चेक-इन प्रक्रिया पूरी कर वे एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री शॉपिंग एरिया में एक शॉप पर बंडी खरीदने पहुंचे थे। वहां तेजप्रताप यादव एक ब्लैक कलर की बंडी खरीद रहे थे। इसी बीच वहां तेजस्वी यादव भी पहुंच गए। उन्होंने समदीश से पूछा, ‘भइया शॉपिंग करा रहे हैं क्या?’ इस पर यूट्यूबर ने कहा कि ‘वो हमको गिफ्ट दे रहे हैं।’ जिसके बाद तेजस्वी ने समदीश से कहा कि आप बहुत लकी हैं। वहीं दूसरी ओर तेजप्रताप यादव कुछ देर तक खामोश खड़े रहे, फिर बिना तेजस्वी से बात किए, शॉपिंग करने लौट गए। लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को निकाला था 25 मई को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी। लालू ने X पर लिखा- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’ अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिस पर लालू ने उन्हें निकाला था महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं तेजप्रताप तेजप्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं। पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाई और उसके बाद लगातार तेजस्वी पर हमलावर हैं। ————– ये खबर भी पढ़ें अक्षरा सिंह ने तेजप्रताप से मांगी एक कट्ठा जमीन,बोले-दे देंगे:जयचंद के नाम का भी खुलासा किया; तेजस्वी ने की सबसे ज्यादा सभाएं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह मंगलवार को तेजप्रताप के सपोर्ट में उतरीं। वो महुआ पहुंची और तेजप्रताप यादव के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में तेजप्रताप से कहा कि, अगर आप जीत जाएंगे तो यहीं पर मुझे एक कट्टा जमीन दे दीजिएगा। तेजप्रताप ने जवाब दिया बिल्कुल देंगे। पूरी खबर पढ़ें आरजेडी सुप्रीमो के दोनों बेटों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ते मतभेदों के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें तेजप्रताप और तेजस्वी एक दूसरे के आमने सामने नजर आ रहे हैं,लेकिन इन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं होती। पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों आमने-सामने हुए। दरअसल, यूट्यूबर समदीश भाटिया तेजप्रताप के साथ इंटरव्यू कर रहे थे। तेजप्रताप अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के लिए चुनाव के प्रचार के सिलसिले में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। वे अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से उड़ान भरने वाले थे। तेजस्वी-तेजप्रताप की एयरपोर्ट पर मुलाकात की 3 तस्वीरें देखिए चेक-इन प्रक्रिया पूरी कर वे एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री शॉपिंग एरिया में एक शॉप पर बंडी खरीदने पहुंचे थे। वहां तेजप्रताप यादव एक ब्लैक कलर की बंडी खरीद रहे थे। इसी बीच वहां तेजस्वी यादव भी पहुंच गए। उन्होंने समदीश से पूछा, ‘भइया शॉपिंग करा रहे हैं क्या?’ इस पर यूट्यूबर ने कहा कि ‘वो हमको गिफ्ट दे रहे हैं।’ जिसके बाद तेजस्वी ने समदीश से कहा कि आप बहुत लकी हैं। वहीं दूसरी ओर तेजप्रताप यादव कुछ देर तक खामोश खड़े रहे, फिर बिना तेजस्वी से बात किए, शॉपिंग करने लौट गए। लालू ने पार्टी-परिवार से तेजप्रताप को निकाला था 25 मई को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को पार्टी और घर से निकाले जाने की जानकारी दी थी। लालू ने X पर लिखा- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’ अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। तेजप्रताप का वो पोस्ट देखिए, जिस पर लालू ने उन्हें निकाला था महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं तेजप्रताप तेजप्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं। पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाई और उसके बाद लगातार तेजस्वी पर हमलावर हैं। ————– ये खबर भी पढ़ें अक्षरा सिंह ने तेजप्रताप से मांगी एक कट्ठा जमीन,बोले-दे देंगे:जयचंद के नाम का भी खुलासा किया; तेजस्वी ने की सबसे ज्यादा सभाएं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह मंगलवार को तेजप्रताप के सपोर्ट में उतरीं। वो महुआ पहुंची और तेजप्रताप यादव के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में तेजप्रताप से कहा कि, अगर आप जीत जाएंगे तो यहीं पर मुझे एक कट्टा जमीन दे दीजिएगा। तेजप्रताप ने जवाब दिया बिल्कुल देंगे। पूरी खबर पढ़ें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *