माधुरी दीक्षित का कनाडा टूर विवादों से घिरा हुआ है। 2 नवंबर को एक्ट्रेस ने कनाडा में परफॉर्मेंस दी थी, हालांकि साढ़े 7 बजे के शो में माधुरी दीक्षित 10 बजे पहुंचीं, जिससे फैंस नाराज हो गए। शो के ऑर्गेनाइजर्स ने भी बयान जारी कर इस विवाद में माधुरी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उनकी टीम ने एक्ट्रेस को गलत टाइम बताया और वो देरी से पहुंचीं। अब माधुरी दीक्षित की टीम की तरफ से उनके कॉन्ट्रैक्ट की कॉफी जारी की गई है, जिसमें साफ लिखा है कि माधुरी को महज 60 मिनट यानी 1 घंटे ही मंच पर रहना था, जिसमें फैंस से सवाल-जवाब का सेशन भी शामिल था। कनाडा टूर के ऑर्गेनाइजर अतीक शेख ने कहा, “यह एक मैनेजमेंट की गलती थी, शायद इसी वजह से कुछ फैंस को गलतफहमी हो गई। हम किसी छोटे बैंक्वेट हॉल में कॉन्सर्ट नहीं कर सकते। पहले से साफ लिखा हुआ था कि यह एक फैन मीट है। माधुरी जी पहले भी हमारे साथ काम कर चुकी हैं और ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने अपने हिट गानों पर परफॉर्म भी जी। हमारा मकसद था उनके फिल्मी सफर को दिखाना और फैंस से उनका इंट्रैक्शन कराना।” वहीं इवेंट कंपनी क्रैजी हॉलिक की ओनर श्रेय गुप्ता ने भी इस मामले पर साफ किया कि यह पूरा मामला मैनेजमेंट की गड़बड़ी से हुआ। उन्होंने बताया- “कुछ लोगों को गलत जानकारी दी गई कि यह एक कॉन्सर्ट है, जबकि हमारे आधिकारिक कॉन्ट्रैक्ट में साफ लिखा था कि यह सिर्फ मीट एंड ग्रीट है। इसी फॉर्मेट में हमने पिछले साल अमेरिका में इवेंट किया था और वहां इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।” उन्होंने आगे बताया, “माधुरी दीक्षित का कॉल टाइम 9:30 बजे रात का था और वे समय पर पहुंचीं। उनका स्टेज पर आने का समय 9:45 से 10:00 बजे के बीच तय था, जहां होस्ट शालिन भनोट को उन्हें इंट्रोड्यूस करना था। इससे पहले 7:30 से 9:00 बजे तक इंडियन आइडल के कलाकार शिवांगी शर्मा और तनमय चतुर्वेदी ने परफॉर्म किया। सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ। माधुरी जी की ओर से कोई देरी या लापरवाही नहीं हुई। श्रेय गुप्ता ने ये भी कहा कि वेन्यू पर कुछ टेक्निकल दिक्कतें थीं। वहां टेलीप्रॉम्पटर नहीं चल रहा था और माधुरी की जर्नी वीडियो गलत प्ले हो गई थी। हालांकि होस्ट शालीन भानोट ने शो अच्छी तरह संभाला। वहां कोई प्रोडक्शन टीम या बैकस्टेज मैनेजमेंट नहीं था। माधुरी दीक्षित नेने हमेशा से अपनी पंक्चुएलिटी और प्रोफेशनलिज्म के लिए जानी जाती हैं, और यह अफसोसजनक है कि कुछ लोगों ने गलती से दोष उन पर डालने की कोशिश की। असल में भ्रम केवल गलत स्थानीय जानकारी के कारण हुआ।” पहले आयोजकों ने कहा था- “गलत कॉल टाइम से हुई देरी” ऑर्गनाइजर्स ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि शो का फॉर्मेट पहले ही माधुरी की टीम को बताया गया था। इसके तहत रात 8:30 बजे QA सेशन और उसके बाद 60 मिनट की परफॉर्मेंस होनी थी, लेकिन प्रोडक्शन टीम के तैयार रहने और लगातार जानकारी देने के बावजूद, माधुरी की टीम ने उन्हें गलत कॉल टाइम बताया। इस वजह से वह करीब 10 बजे पहुंचीं। आयोजकों ने कहा, “यह देरी हमारी कंपनी के कंट्रोल से बाहर थी।” कंपनी ने यह भी कहा कि उन्होंने शो से जुड़ी अपनी सभी कॉन्ट्रैक्ट और लॉजिस्टिक जिम्मेदारियां पूरी कीं, चाहे वो स्टेज हो, लाइटिंग, साउंड या ऑडियंस मैनेजमेंट। आयोजकों ने बताया कि उनके पास ऐसे वीडियो मौजूद हैं जो साफ दिखाते हैं कि माधुरी ने स्टेज पर परफॉर्म किया। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि लोग खुद वीडियो देखें और अपनी राय बनाएं।” बयान में यह भी कहा गया कि कुछ बैकस्टेज मौजूद लोगों, जैसे श्रेय गुप्ता, ने कलाकार के समय को मैनेज करने में मदद करने के बजाय अपने पर्सनल वीडियो रिकॉर्ड करने में समय लगाया। इससे और कन्फ्यूजन बढ़ गया। कंपनी ने आखिर में सभी दर्शकों को सपोर्ट और समझदारी के लिए धन्यवाद कहा। क्या है कनाडा टूर विवाद की वजह? दरअसल, माधुरी दीक्षित ने 2 नवंबर को कनाडा में परफॉर्म किया था। हालांकि उनके शो को लेकर कुछ लोगों ने दावा किया कि माधुरी अपने ही कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंचीं। सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित के शो के कुछ वीडियो सामने आए थे। शो अटेंड करने वाले एक शख्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कितनी बेहूदी रात थी ये! और इन लोगों को इसके लिए पैसे मिलते हैं?” इसके साथ उसने लिखा, “अगर मुझे आपको एक सलाह देनी हो तो बस यही कहूंगा कि माधुरी दीक्षित का कनाडा टूर अटेंड न करें। अपने पैसे बचाएं।” वहीं शो देखने पहुंचीं एक महिला ने निराशा जाहिर करते हुए कहा था, ‘मुझे खुशी है कि मैं उन्हें देख पाई, मैं रात 11:05 बजे निकल गई क्योंकि अगले दिन मुझे काम पर जाना था। सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि ये फैसला (देरी से आने का) आयोजकों ने लिया था या उन्होंने खुद किया था कि वह रात 10 बजे आएं। मेरे टिकट पर शुरू होने का समय 7:30 बजे लिखा था। उसमें कहीं भी किसी प्री-शो का जिक्र नहीं था। मैंने सोचा था कि यह बातचीत के साथ कुछ गाने और डांस वाला शो होगा, लेकिन यह बहुत देर से शुरू हुआ और दर्शकों के समय की कोई कद्र नहीं की गई।’ बता दें कि माधुरी दीक्षित इन दिनों कनाडा और USA टूर पर हैं। उनका पहला शो 2 नवंबर को कनाडा में हुआ। अब वो 6 नवंबर को न्यू जर्सी में परफॉर्म करेंगी। आगे 7 नवंबर को बॉस्टन, 8 नवंबर शिकागो, 9 नवंबर ह्यूस्टन और आखिरी शो 15 नवंबर को न्यूयॉर्क में होगा। हाल ही में माधुरी ने इस टूर की जानकारी देते हुए लिखा था, ‘अपने सभी फैंस से मिलने और दिल से पेश करने के लिए डांस, म्यूजिक और यादों के संगम से भरे कभी न भूलने वाले सेलिब्रेशन का इंतजार नहीं कर सकती।’
माधुरी दीक्षित के कनाडा टूर पर विवाद:3 घंटे इंतजार करने पर भड़के थे फैंस, ऑर्गेनाइजर्स ने गलती मानी, पहले एक्ट्रेस को ठहराया जा रहा था जिम्मेदार


